डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवाद समर्थन को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने एक बार फिर आक्रामक बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत आईटी प्रोफेशनल्स यानी प्रोद्योगिकी विशेषज्ञ के लिए जाना जाता है लेकिन पाकिस्तान इंटरनेशनल टेररिस्ट के लिए जाना जाता है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताया है.
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "हमारा एक पड़ोसी है. जैसे हम सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के विशेषज्ञ हैं, वे इंटरनेशनल टेररिस्ट्स (IT) के विशेषज्ञ हैं." उन्होंने कहा, "यह वर्षों से चल रहा है कि हमें इसका सामना कैसे करना चाहिए और इसमें उन्हें यह समझना होगा कि आतंकवाद को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जा सकता है. आतंकवाद आतंकवाद है. आज इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जा रहा है, कल इसका इस्तेमाल आपके खिलाफ किया जाएगा."
#WATCH | We've a neighbour, like we're expert in IT (information technology) they're expert in 'international terrorists'. It's going on for years...but we could explain to world that terrorism is terrorism, today it's being done against us, tomorrow it will be against you...:EAM pic.twitter.com/zxuibuadjG
— ANI (@ANI) October 1, 2022
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार पाकिस्तान को नहीं आ रही है रास, आपसी दोस्ती में बताया रोड़ा
आतंक के खिलाफ एकजुट हो रही है दुनिया
वैश्विक परिस्थिति को लेकर एस जयशंकर ने कहा, "वर्तमान समय में दुनिया बहुत अधिक जागरूक है. पहले दूसरे देश सोचते थे कि अगर यह कहीं और हो रहा है तो उन्हें परेशान क्यों होना चाहिए? मैं यह नहीं कहूंगा कि स्थिति पूरी तरह बदल गई है लेकिन दुनिया अब आतंक के प्रति कम सहिष्णु है." जयशंकर ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया अब पहले की तरह आंख मूद कर नहीं बैठी बल्कि जागरुक हो रही है.
आतंकवाद के खिलाफ प्रहार
आतंकवाद के प्रहार और आक्रामक प्रतिक्रियाओं को लेकर उन्होंने कहा, "जब भी किसी देश को निशाना बनाया जाता है तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. मैं कहूंगा कि यह भी कूटनीति का एक उदाहरण है." गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को लेकर सवाल उठाता रहा है.
पाकिस्तान: पूर्व PM इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
आतंकवाद की इन्हीं घटनाओं के चलते ही पाकिस्तान को एफएटीएफ ने ग्रे लिस्ट में डाल रखा है. वहीं अमेरिका से लेकर फ्रांस तक इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़े दिखते हैं जो कि पाकिस्तान और वहां के इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ खुलकर भारत का समर्थन करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
S Jaishankar का तंज- भारत आईटी के लिए मशहूर, पाकिस्तान 'इंटरनेशनल टेररिस्ट' के लिए