यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की ओर से व्लादिमीर पुतिन से गुजारिश की गई थी कि 'युद्ध को रोका जाए, जिससे रूसी आर्मी से घिर चुके यूक्रेनी सैनिकों की जान बचाई जा सके.' अब इस गुजारिश का जवाब रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ओर से आ चुका है. उन्होंने कहा है कि 'यदि यूक्रेनी फौज सरेंडर करती है तो वो ट्रंप की अपील को पूरा करेंगे.' ट्रंप ने जोर देकर कहा था कि कुर्स्क इलाके में यूक्रेनी सैनिक फंस चुके हैं, वो वहां पर चारों ओर से रूसी सेना के द्वारा घिरे हुए हैं. उनकी जान बचाई जाए. रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से युद्ध जारी है. इसकी वजह से इन दोनों देशों में बड़ी मात्रा में जान और माल का नुकसान हुआ है. साथ ही पूरी दुनिया इस युद्ध की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुई है. अब ट्रंप की ओर से दुनिया को भरोसा दिया गया है कि इस युद्ध के जल्द ही खत्म होने की संभावना है.

'सरेंडर करें तो जान बचा लूंगा'
मीडिया एजेंसी रॉयटर्स में इस संदर्भ में खबर छपी है. इस खबर में जिक्र कि पुतिन ने ट्रंप को सशर्त जवाब दिया है. खबर के मुताबिक पुतिन ने कहा है कि 'अगर युक्रेनी सेना सरेंडर करती है, तो हम वचन देते हैं कि उनकी जान बचा ली जाएगी. उनको इंटरनेशनल और रशियन लॉ के तहत जिंदगी गुजारने और उनके साथ बेहतर तरीके से पेश आने का गारंटी प्रदान की जाएगी.' आपको बताते चलें कि ट्रंप की ओर से शुक्रवार को इस संदर्भ ने एक स्टेटमेंट निकाला गया था. जिसका पुतिन ने जवाब दिया है. ट्रंप ने कहा था कि 'रूसी राष्ट्रपति के साथ सार्थक बातचीत हुई. रूस-यूक्रेन युद्ध के खत्म होने की बेहतर संभावना दिखाई पड़ रही है.' 

पूर्व रूसी राष्ट्रपति ने दी थी चेतावनी
वहीं रूसी नेता दिमित्री मेदवेदेव की ओर से युक्रेनी फौज को लेकर बड़ा बयान दिया गया है. दिमित्री मेदवेदेव सुरक्षा परिषद के रूसी उपाध्यक्ष है. साथ ही वो पूर्व में रूस के राष्ट्रपति रह चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि 'अगर यूक्रेनी फौजी सरेंजर करने से मना करेते हैं, तो खात्मा एक व्यवस्थित और निर्दयतापूर्ण तरीके से कर दिया जाएगा.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
russian president vladimir putin on us prez donald trump appeal says will save ukrainian troops lives if they surrender
Short Title
'यदि यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण करें तो रूसी आर्मी से उनकी जान बचा लूंगा', पुतिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vladimir Putin
Date updated
Date published
Home Title

'यदि यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण करें तो रूसी आर्मी से उनकी जान बचा लूंगा', पुतिन ने ट्रंप से क्यों कही ये बात

Word Count
378
Author Type
Author