डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब विश्वयुद्ध की तरफ मुड़ता नजर आ रहा है. व्लादिमीर पुतिन अब दुनिया के खिलाफ खड़े हो गए हैं. उन्होंने यूरोपीय देशों को स्पष्ट धमकी दी है कि अगर किसी ने यूक्रेन युद्ध में शामिल होने की कोशिश की तो विध्वंसकारी परिणाम होंगे. रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर नाटो (NATO) सैनिक, रूसी सैनिकों से भिड़ते हैं तो वैश्विक तबाही मचेगी.  

व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'रूसी सैनिकों के साथ नाटो सैनिकों का सीधा टकराव बेहद खतरनाक कदम साबित होगा. यह वैश्विक तबाही की वजह बन सकता है. मुझे उम्मीद है जो लोग ऐसा कह रहे हैं वे ऐसा कदम उठाने के लिए लिहाज से बेहद समझदार हैं.' व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एक एक कार्यक्रम में यह बाते कही हैं.

Ukraine War: जंग के 8 महीने बाद भी यूक्रेन ने नहीं टेके घुटने, हारने लगी रूसी सेना, तबाही मचाने पर क्यों तुले हैं पुतिन?

परमाणु हथियार चलाने से नहीं चूकेगा रूस!

व्लादिमीर पुतिन ने बीते महीने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जा जमा लिया था. इन क्षेत्रों को रूस ने अपना अभिन्न हिस्सा कहा था. रूस ने धमकी दी थी कि वह अपनी सीमा की हिफाजत के लिए परमाणु हथियारों तक का इस्तेमाल कर सकता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने रूस के इस कदम की निंदा भी की थी. रूस ने अवैध रूप से यूक्रेन के 4 बड़े प्रांतों पर कब्जा जमा लिया है. ये यूक्रेन के अलगाववादी इलाके हैं.

Ukraine में फिर भड़की जंग की चिंगारी, क्या रूस की वजह से परमाणु युद्ध के मुहाने पर खड़ी है दुनिया?

वैश्विक शांति को प्रभावित कर रही हैं रूस की धमकियां

व्हाइट हाउस ने रूस के मंसूबे पर मंगलवार को दुनिया को आगाह किया था. ग्रुप ऑफ सेवन (G7) राष्ट्रों ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम होंगे. यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, इटली, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस और जापान के नेताओं ने कहा था कि हम रूस के बयानों की निंदा करते हैं. रूस के बयान वैश्विक शांति को प्रभावित कर रहे हैं. रूस जैविक, केमिकल और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहा है, जिसके गंभीर परिणाम होंगे.

कम कीमतों पर तेल नहीं बेचेगा रूस, व्लादिमीर पुतिन के ऐलान का क्या पड़ेगा भारत पर असर?

आर्मगेडन के दौर में जा रही है दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को आशंका है कि यह युद्ध आर्मगेडन की स्थिति में जा पहुंचेगा. ईसाई  धर्म ग्रंथ बाइबिल के मुताबिक आर्मगेडन महायुद्ध को कहते हैं, जब बुराई और अच्छाई के बीच लड़ाई होती है. इस युद्ध में पूरी दुनिया तबाह हो सकती है. कयामत का दिन भी इसे कह सकते हैं. जो बाइडेन को यही डर है कि पुतिन की परमाणु धमकी दुनिया को महायुद्ध में धकेल देगी.

Ukraine में फिर भड़की जंग की चिंगारी, क्या रूस की वजह से परमाणु युद्ध के मुहाने पर खड़ी है दुनिया?

क्या चाहते हैं व्लादिमीर पुतिन?

यूक्रेन के खेरसॉन, जापोरिजिया, दोनेत्सक और लुहान्स्क प्रांत पर रूस ने कब्जा जमा लिया है. अब पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन इलाकों को छोड़कर चला जाए और दुनिया, यूक्रेन का साथ देना बंद कर दे. यूक्रेन इन इलाकों को हासिल करना चाहता है. एक बार फिर यूक्रेन, नाटो में शामिल होने की कोशिशों में जुट गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Russian President Vladimir Putin global catastrophe NATO troops clash with Russian Army
Short Title
पुतिन की दुनिया को दो टूक, 'मेरे सैनिकों से भिड़ा NATO, तो सब कुछ होगा खाक'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
putin
Caption

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.

Date updated
Date published
Home Title

पुतिन की दुनिया को दो टूक, 'मेरे सैनिकों से भिड़ा NATO, तो सब कुछ होगा खाक'