रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) ने वैश्विक परिदृश्य पर गहरा असर डाला है. युद्ध विराम की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इस बीच यूक्रेन को परमाणु संपन्न बनाने की कोशिशों पर पुतिन ने पूरी दुनिया को ही महाविनाश की धमकी दे डाली है. एक ओर जेलेंस्की समझौते की बात कर रहे हैं, लेकिन पुतिन का रुख अब भी बहुत आक्रामक बना है. पुतिन ने नाटो (NATO) देशों को महाविनाश की चेतावनी दी है, जिसकी जद में इंग्लैंड, फ्रांस से लेकर 32 देश हैं.
तबाही के लिए पुतिन ने तैयार किया ब्लूप्रिंट
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को परमाणु संपन्न बनाने वाले और मदद करने वाले राष्ट्रों को टारगेट किया जाएगा. पुतिन ने नॉन न्यूक्लियर हथियारों का एक ब्लू प्रिंट जारी किया है. ये हथियार भले ही नॉन न्यूक्लियर हों, लेकिन इनसे घातक तबाही मच सकती है. पुतिन के टारगेट पर जर्मनी, फ्रांस से लेकर इंग्लैंड भी शामिल है. वैश्विक मामलों के जानकारों का कहना है कि पुतिन के बयान के संकेत को समझें, तो यूक्रेन को न्यूक्लियर हथियार मिले तो रूस किसी भी हद तक जाने से पीछे नहीं हटेगा.
यह भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर दनादन दागी कई मिसाइलें, कुछ ही मिनटों में आधे देश की बिजली गायब, पुतिन ने दी बड़े अटैक की धमकी
रूस के बयान का असर, अमेरिका ने शुरू की तैयारी
रूस ने तबाही का जो ब्लू प्रिंट तैयार किया है उसे कोई भी देश हल्के में नहीं ले रहा है. अमेरिका ने अपनी तैयारियों को मजबूत करते हुए वॉर जोन में मिनटमैन-3 मिसाइल उतार दी है. इसके अलावा, अमेरिका ने अपने न्यूक्लियर हथियारों के अपग्रेडेशन के लिए भारी रकम खर्च करने का फैसला किया है. इस मद में 138 बिलियन डॉलर यानी 11 लाख 67 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. NATO का सदस्य देश पोलैंड में पैट्रियट डिफेंस सिस्टम एक्टिव किया जा चुका है. जर्मनी में भी डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Bangladesh में थम नहीं रहा विवाद, चिन्मय प्रभु के सचिव के लापता होने से बवाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जेलेंस्की के युद्ध विराम के सुझाव के बीच पुतिन की धमकी, 'इंग्लैंड तक महाविनाश...'