रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच 3 साल से ज्यादा वक्त से चल रहा युद्ध जल्द किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) यूक्रेन को समझौता करने के लिए दबाव बनाते रहे हैं. अब यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की युद्ध विराम के प्रस्ताव पर तैयार हो गए हैं. हालांकि, मुख्य चुनौती अभी भी रूस को मनाने की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप अब नाटो को सबक सिखाने के मूड में हैं. रूसी सेना बाल्टिक देशों पर हमले के लिए तैयारी करने में जुटी है. इसे देखते हुए यूरोपीय देशों ने इमर्जेंसी मीटिंग भी बुलाई है. अब देखना है कि ट्रंप अपने दोस्त पुतिन को कैसे राजी करते हैं.  

यूक्रेन तक रुकने का प्लान नहीं है रूस का 

इसी सप्ताह यूरोपीय मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि व्लादिमीर पुतिन की योजना सिर्फ यूक्रेन तक सीमित नहीं है. अभी वह बाल्टिक देशों तक हमले का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए रूसी सेना ने तैयारी और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. हालांकि, पुतिन ने ट्रंप के सत्ता में आने के बाद ही अमेरिका के लिए अपना नर्म रुख दिखाया है. उन्होंने रूस में मौजूद खनिज भंडार पर काम करने में वैश्विक सहयोग की बात कही थी. पुतिन ने कहा था कि अमेरिका और बाकी देश यहां निवेश कर सकते हैं. यूक्रेन ने फिलहाल 30 दिनों के लिए युद्ध विराम की सहमति दे दी है, लेकिन देखना यह है कि पुतिन अब इस समझौते के लिए तैयार होते हैं या नहीं. 


यह भी पढ़ें: ISI की नाक के नीचे से कैसे ट्रेन Hijack कर ले गया ZIRAB, पाकिस्तानी एजेंसी को क्यों नहीं लगी भनक?


डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अर्थव्यवस्था को मजबूत करना 

यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य और आर्थिक सहायता के लिए डोनाल्ड ट्रंप का रुख हमेशा से सख्त रहा है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने कहा था कि अमेरिका को युद्ध में किसी तरह की भागीदारी से बचने की कोशिश करनी चाहिए. ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से कह रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता अमेरिकी बाजार में निवेशकों का भरोसा लौटाना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. 


यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: बलोच आर्मी ने शहबाज सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, सामने रखीं ये शर्तें


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Russia Ukraine war Donald trump ceasefire proposal zelensky agrees now how will Trump convince Putin
Short Title
Russia Ukraine War: युद्ध विराम के लिए जेलेंस्की हुए सहमत, अब दोस्त पुतिन को कैस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia Ukraine War ceasefire
Caption

ट्रंप के प्रस्ताव पर जेलेंस्की सहमत अब रूस की बारी

Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War: युद्ध विराम के लिए जेलेंस्की सहमत, बाल्टिक देशों पर हमले का प्लान बना रहे पुतिन इसे मानेंगे?

Word Count
395
Author Type
Author