डीएनए हिंदी: यूक्रेन पर पिछले 9 महीने से बम बरसा रहे रूस का एक और घिनौना चेहरा सामने आया है. दक्षिणी यूक्रेन (Southern Ukraine) के खेरसान (Kherson) इलाके से रूसी सेना के पीछे हटने के बाद यहां एक सामूहिक कब्र मिली है, जिसे रूसी सेना के नरसंहार का सबूत माना जा रहा है. खेरसान शहर के करीब मौजूद छोटे से गांव प्रावडाइन (Pravdyne) में सोमवार को यह सामूहिक कब्र मिलने के बाद रूसी अत्याचार का नमूना देखकर ग्रामीण और पुलिस अधिकारी खौफजदा रह गए. इस दौरान बेहद ठंडे मौसम के बीच तेज बारिश भी उन लोगों को उस जगह से नहीं हटा सकी, क्योंकि हर एक को कब्र खोदे जाने के दौरान उसके अंदर से किसी अपने का शव मिलने का डर सता रहा था. एक्सपर्ट्स इस कब्र को रूस के युद्ध अपराध का पक्का सबूत मान रहे हैं.

पढ़ें- Pakistan: ISI के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद समय से पहले लेंगे रिटायरमेंट, इस वजह से लिया फैसला

छह शव निकले, किसी की नहीं हो सकी पहचान

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सामूहिक कब्र से छह लोगों के शव बरामद हुए, जिन्हें हत्या करने के बाद यहां दफन किया गया था. इनमें से किसी को भी ग्रामीण पहचान नहीं सके. माना जा रहा है कि ये प्रावडाइन गांव के न होकर किसी अन्य जगह के रहने वाले थे. इस कब्र की जांच करने आए प्रॉसिक्यूटर कोस्टिएंटिन पोडोलियाक (Ukrainian Prosecutor Kostiantyn Podoliak) ने कहा, ये सभी यूक्रेनी नागरिक थे, जिनकी हत्या की गई है.

पढ़ें- UN ने लगाई चीन को फटकार! शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर 'ड्रैगन' की कार्रवाई से जताई नाराजगी

Kherson Common Grave
Kherson इलाके में रूसी सेना की बर्बरता का नमूना बनी सामूहिक कब्र की खुदाई की गई.

सबसे पहले छोटी हड्डियां, सबसे आखिर में गोल के छेद वाली खोपड़ियां मिलीं

कब्र से सबसे पहले छोटी हड्डियां मिलीं. इसके बाद रस्सियों से बंधे हुए हाथ और सबसे आखिर में गोली के छेद वाली खोपड़ियां मिलीं, जिनके मुंह खुले हुए थे और दांत कीचड़ की काली-मोटी परत से ढके हुए थे. हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूसी निर्दयता का यह नजारा यूक्रेन के हर उस इलाके में दिखाई दे रहा है, जहां से रूसी सेना पीछे हटी हैं.

पढ़ें- Murder: न्यूजीलैंड में भारतीय डेयरी कर्मचारी को 34 बार चाकू मारा, जनता ने घेरा PM का इलेक्शन ऑफिस

8 महीने तक रूसी अत्याचार सहा खेरसान इलाके ने

दक्षिणी यूक्रेन में खेरसान और उसके आसपास के गांव करीब 8 महीने तक रूसी सेना के कब्जे में रहे. यूक्रेन का आरोप है कि इस दौरान वहां रूसी सेनाओं ने जमकर अत्याचार किए. रूसी सेना ने यह इलाका महज 2 सप्ताह पहले ही खाली किया है. इसके बाद स्थानीय नागरिक सड़कों पर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने यूक्रेनी झंडे लहराए, यूक्रेनी सेना के सैनिकों को गले लगाया और कॉन्यैक के गिलास उठाकर खुशी का इजहार किया. अब कुछ दिन बाद रूसी सेना के अत्याचारों के सबूत सामने आने लगे हैं. 

पढ़ें- Covid in China: चीन में फिर फैल रहा है कोरोना, वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत के लिए है आपदा में अवसर

Kherson Common Grave
Kherson Common Grave से एक के बाद एक 6 लाश निकली हैं, जिनकी खोपड़ी में गोलियां मारकर हत्या की गई थी.

रूसी सेना जाने के बाद भी कर रही है हत्याएं

रूसी सेना ने भले ही खेरसान इलाका छोड़ दिया है, लेकिन उसके स्नाइपर और आर्टिलरी गन्स अब भी करीब 2,80,000 लोगों वाले खेरसान शहर और उसके आसपास हत्याएं कर रहे हैं. रूसी सेना अपनी आर्टिलगी गन्स से निप्रो नदी के पार मीलों दूर बैठकर भी खेरसान शहर पर बम बरसा रही है. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, इस बमबारी से पिछले सप्ताह में ही दर्जन भर से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें एकसाथ बैठकर आपस में कॉफी के घूंट साझा कर रहे थे. 

पढ़ें- FIFA World Cup 2022: दो महीने बाद ईरान में हिंसा की जगह जश्न, वेल्स पर जीत के बाद सरकार ने रिहा किए 709 कैदी

खेरसान के नदी तट से सटे इलाके में लोग धूल से अटी दीवारों के पीछे छिपे रहने को मजबूर हैं. अधिकारियों के मुताबिक, जो लोग नदी से पानी लेने के लिए जाते हैं, उन्हें रूसी स्नाइपर्स मीलों दूर से अपनी गोलियों का निशाना बना रहे हैं. खेरसान रीजनल काउंसिल के प्रमुख ओल्कसांद्र सामोयेलेंको ने कहा, वे हमें भयभीत करना चाहते हैं. जब तक हम खेरसान के आसपास के इलाके को आजाद नहीं करा लेते, तब तक खेरसान भी सही मायने में स्वतंत्र नहीं महसूस कर पाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
russia ukraine war 2022 know about common grave in kherson where russian army spread genocide
Short Title
Ukraine War: खेरसान इलाके में मिली सामूहिक कब्र, रूसी सेना ने किया था नरसंहार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ukraine War Kherson Common Grave
Caption

Ukraine War के दौरान रूसी सेना के युद्ध अपराध का सबूत मानी जा रही है Kherson Common Grave. 

Date updated
Date published
Home Title

यूक्रेन के इस इलाके में मिली सामूहिक कब्र, पढ़ें रूसी सेना के खौफनाक नरसंहार की कहानी