डीएनए हिंदी: रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर से जोरदार हमला (Russia Missile Attack) किया है. रूस ने इस बार यूक्रेन के एनर्जी प्लांट और अन्य इमारतों को निशाना बनाया है. मिसाइलों से किए गए इस हमले में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई है. यूक्रेन के दिनप्रो शहर में हुए इस हमले (Dnipro Missile Attack) में एक नौ मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया है. दिनप्रो के अलावा कीव और कई अन्य शहरों को भी निशाना बनाया गया है. खबरों के मुताबिक, इन हमलों में 60 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं.
उधर यूक्रेन भी रूस को लगातार जवाब दे रहा है. यूक्रेन के टॉप कमांडर वलेरी जालुंझी ने बताया है कि रूस ने शनिवार को कुल 33 मिसाइलें दागी थीं. इसमें से यूक्रेन ने कुल 21 मिसाइलों को मार गिराया. रूस के हमलों के चलते कीव में रहने वाले मेट्रो स्टेशन और ऐसी कई अन्य जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं. ज्यादातर हवाई हमलों में रिहायशी इलाकों या मूलभूत ढांचों को ही निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- China में बच्चे पैदा करने पर सरकार कर रही मालामाल, तीन बच्चों पर मिलेंगे 3.8 लाख रुपये
Russia unleashed major attacks on Ukraine, hitting energy infrastructure and killing at least 12 people in a missile strike on a nine-story apartment building in Dnipro, reports Reuters
— ANI (@ANI) January 15, 2023
बिजली-पानी को निशाना बना रहा रूस
रूस के हवाई हमलों में बिजली और पानी की सप्लाई लाइन और पावर स्टेशनों को निशाना बनाया है. इसकी वजह से कई शहरों में बिजली सप्लाई कट गई है. यूक्रेन के इंजीनियर और कर्मचारी दोबारा बिजली चालू करने में जुटे हुए हैं. दरअसल, यूक्रेन में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में बिजली न होने से लोग खाने-पीने और खुद को गर्म रखने में नाकामयाब हुए तो उनकी जान चली जाएगी.
यह भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन नहीं रहेंगे रूस के राष्ट्रपति, तलाश रहे सियासी वारिस, क्यों कह रहे एक्सपर्ट्स, समझिए
उधर यूक्रेन भी रूस को लगातार जवाब दे रहा है. यूक्रेन के टॉप कमांडर वलेरी जालुंझी ने बताया है कि रूस ने शनिवार को कुल 33 मिसाइलें दागी थीं. इसमें से यूक्रेन ने कुल 21 मिसाइलों को मार गिराया. रूस के हमलों के चलते कीव में रहने वाले मेट्रो स्टेशन और ऐसी कई अन्य जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं. ज्यादातर हवाई हमलों में रिहायशी इलाकों या मूलभूत ढांचों को ही निशाना बनाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रूस ने यूक्रेन पर किया जोरदार हमला, 12 लोगों की गई जान, दर्जनों हुए घायल