डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन युद्ध के एक साल से ज्यादा हो चुके हैं. पश्चिमी देश लगातार यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. इस मदद की वजह से रूस बहुत परेशान है. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान कर दिया है कि रूस बेलारूस में अपने परमाणु हथियार तैनात करने जा रहे है. रूस के इस कदम को परमाणु युद्ध की दिशा में कदम और पश्चिम देशों को चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. पुतिन पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अगर उसके ऊपर हमला होता है तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेगा.
व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को पड़ोसी देश बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती करने की अपनी योजना का ऐलान किया. इस घोषणा को यूक्रेन में सैन्य सहयोग बढ़ा रहे पश्चिमी देशों के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. अधिक शक्तिशाली, लंबी दूरी के रणनीतिक परमाणु हथियारों के उलट सामरिक परमाणु हथियारों का उद्देश्य युद्ध के मैदान में इस्तेमाल करना होता है.
यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान भी है भारत से खुश, ये रिपोर्ट देख पता लगेगा कितने खुश हैं हिंदुस्तानी
बेलारूस में हो रही है तैयारी
पुतिन ने कहा कि यह योजना यूक्रेन को 'डिप्लेटेड यूरेनियम' वाला गोला-बारूद देने की ब्रिटेन की योजना की जवाबी प्रतिक्रिया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पहले दावा किया था कि ये गोला-बारूद परमाणु तत्वों से लैस हैं. बहरहाल, उन्होंने बाद में अपने लहजे को नरम किया लेकिन रूस के नेता ने शनिवार रात एक सरकारी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित इंटरव्यू में कहा कि ये हथियार यूक्रेन में सैन्य बलों और असैन्य नागरिकों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा करते हैं.
यह भी पढ़ें- जंगली जानवरों को पालने या बांधने से पहले जान लें ये कानून, वरना हो जाएगी मुश्किल
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जैंडर लुकाशेंको उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों से घिरे होने के कारण काफी समय से इन हथियारों की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेलारूस में इन हथियारों के भंडारण के लिए उचित ढांचों का निर्माण 1 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. रूस ने यूक्रेन में सेना भेजने के लिए बेलारूस के क्षेत्र का इस्तेमाल किया है. कीव पर आक्रमण के बीच मॉस्को और मिन्स्क ने करीबी सैन्य संबंध बरकरार रखे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Atomic War की ओर बढ़ रही दुनिया? बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करेगा रूस