डीएनए हिंदी: Kremlin Attack- रूस ने बुधवार को दावा किया है कि यूक्रेन ने ड्रोन विमानों के जरिये रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की हत्या की कोशिश की है. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने कहा, यूक्रेन ने दो मानवरहित विमानों से क्रेमलिन पर हमला किया है, जिन्हें कीव ने राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के लिए भेजा था. दोनों ड्रोन विमान गिरा दिए गए हैं. रूसी विक्ट्री डे की पूर्व संध्या पर हुए इस हमले को रूसी अधिकारियों ने योजनाबद्ध आतंकी हरकत करार दिया है. साथ ही कहा है कि हमें इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है.
Russia says Ukraine tried to attack the Kremlin with drones, alleges "terrorist act" underscores its right to respond, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023
मास्को में भी सुनी विस्फोटों की आवाज
एक स्थानीय टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, क्रेमलिन की दीवारों के बाहर राजधानी मॉस्को के नागरिकों ने भी विस्फोटों की आवाज सुनी, जो क्रेमिलन के अंदर से आ रही थीं. बुधवार को स्थानीय समय के हिसाब से रात करीब 2 बजे आईं इन आवाजों के बाद क्रेमलिन के ऊपर धुआं उड़ता हुई भी दिखाई दिया. चैनल पर स्थानीय निवासियों के रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज भी शेयर किए गए हैं.
#WATCH | Russia today alleged that there were attempts by Ukraine to assassinate President Putin, saying it was a "terrorist attack" while claiming it shot down drones over the residence of Putin
— ANI (@ANI) May 3, 2023
(Video: Russia's RT news) pic.twitter.com/6b7jkeYluT
क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे पुतिन
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि इस हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन के अंदर नहीं थे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पुतिन क्रेमलिन छोड़कर कहां गए थे. उन्होंने इस हमले से क्रेमलिन या पुतिन के कामकाज पर कोई असर नहीं होने का दावा किया है.
'हमें जब और जहां चाहे, जवाबी कार्रवाई का अधिकार'
रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, इस हमले के बाद क्रेमलिन ने इसे योजनाबद्ध आतंकी कार्रवाई बताया है. साथ ही कहा है कि यह रूस के राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास है. रूस इसके खिलाफ जहां और जब उचित समझे, जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
यूक्रेन बोला, दूसरे पर हमला नहीं करते
उधर, रूस के दावे को लेकर यूक्रेन की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने हमले के आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि क्रेमलिन पर कोई कथित हमला हुआ है. हम महज अपने देश की हिफाजत कर रहे हैं. हम दूसरों पर हमला नहीं करते.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूक्रेन ने की पुतिन की हत्या की कोशिश! क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के बाद जानिए रूस ने किया क्या दावा