रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और इस बीच कजान में हुए ड्रोन अटैक के बाद विवाद और बढ़ सकता है. कजान (Kazan Drone Attack) को रूस के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार किया जाता है. रूसी मीडिया ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, यूक्रेन की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताया जा रहा है कि शहर की 3 प्रमुख इमारतों से ड्रोन टकराया था जिसके बाद आग की लपटें उठने लगीं. पूरा आकाश धुएं के गुबार से भरा नजर आ रहा है.
रूस का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है कजान
कजान को रूस के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार किया जाता है. कुछ दिन पहले इसी शहर में ब्रिक्स सम्मेलन भी हुआ था. यह देश का अहम शैक्षिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक शहर है. इस हमले के बाद शहर के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अगले दो दिनों के लिए होने वाले सभी कार्यक्रम रोक दिए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और घटना के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जर्मनी में क्रिसमस मार्केट पर सऊदी के डॉक्टर ने चढ़ाई कार, 2 की मौत, 70 जख्मी
8 इमारतों को निशाना बनाने का दावा
रूस की मीडिया में दावा किया जा रहा है कि आठ इमारतों को निशाना बनाया गया था. हालांकि, ड्रोन सिर्फ तीन ही बिल्डिंग से टकराया था और उनमें ही ब्लास्ट हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, 'रूस की मीडिया और सरकारी एजेंसियों को अभी भी कजान शहर पर हमले का डर है. कजान रूस का 8वां सबसे आबादी वाला शहर है.' रूस की ओर से इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया गया है. 2 साल से ज्यादा वक्त से चल रहे संघर्ष के अभी थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खामनेई ने महिलाओं को बताया फूल, तो इजरायल ने क्यों याद दिलाई इस महिला की?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kazan Drone Attack: तीन इमारतों पर ड्रोन अटैक से दहला रूस, कजान में 9/11 जैसा हमला