पूर्व PM इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के एक बयान से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता इमरान खान को छुड़ाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद के रेड जोन में स्थित डी-चौक तक पहुंच गए. जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जिनमें 4 पाकिस्तानी रेंजर्स बताए जा रहे हैं. पुलिस ने 4,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे PTI कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला बताया है. उन्होंने कहा कि 4 सुरक्षकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं पीटीआई ने आरोप लगाया कि रेंजर्स ने गोलियां चलाईं. जिसमें 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, 4 अन्य घायल हो गए. इस्लामाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. उपद्रवियों से निपटने के लिए अनुच्छेद 245 के तहत सेना तैनात की गई है. सड़क पर प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.
Bushra Bibi ने क्या कहा था?
पिछले हफ्ते बुशरा बीबी ने एक वीडियो संदेश दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि इमरान खान जब मदीन से वापस आए तो पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पास एक फोन आया था. बाजवा से पूछा गया, 'ये तुम किसे उठा लाए. हम मुल्क से शरीयत के निजाम को खत्म करने में लगे हैं और तुम शरीयत के ठेकेदार को ही उटा लाए. हमें ये इंसान नहीं चाहिए.'
बुशरा ने कहा, 'याकिन मानिए तब से इमरान खान को टारगेट किया जा रहा है. उनको यहूदियों का एजेंट बताया जा रहा है. अगर मैं इस बात के लिए झूठ बोल रही हूं तो आप बाजवा से पूछिए. उनके परिवाल से पूछिए. उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई थी. काफी दिन बाद ये बात इमरान खान तक पहुंची और उन्हें नंगे पांव मदीना जाने की सजा दी जा रही है.'
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि सऊदी अरब के बारे में ऐसी टिप्पणी करना बर्दाश्त से बाहर है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब हर मोर्चे पर पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है. उसने बिना शर्त पाकिस्तान की मदद की है. बुशरा बीबी ने जो बयान दिया, वह सऊदी जैसे भाई के खिलाफ जहर उगलने जैसा है. ऐसे लोगों के खिलाफ हम डटकर मुकाबला करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. बता दें कि बुशरा बीबी के खिलाफ पाकिस्तान में कई FIR दर्ज की गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बुशरा बीबी का वो बयान, जिसने पाकिस्तान में भड़का दी चिंगारी, 6 की मौत, सड़कों पर उतरे लोग