डीएनए हिंदी: ब्रिटेन में लिज ट्रस के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) देश के पहले हिंदू प्रधानमंत्री बन गए हैं. भारतवंशी होने के चलते यह भारत के लिए एक गौरवान्वित करने वाला क्षण भी है. वहीं सुनक के पीएम बनने के बीच यूक्रेन से युद्ध में जूझ रहे रूस (Russia -Ukraine War) ने भी बयान जारी किया है और ऋषि सुनक के पीएम बनने से ब्रिटेन से रूसी संबंधों को लेकर अहम बात कही है. रूस की प्रतिक्रिया में उदासीनता झलकती है.

दरअसल, ब्रिटेन के नए और पहले भारतवंशी पीएम पदभार संभालते ही एक्शन में आ गए है. उन्होंने वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन की नीतियों को लेकर भी नए सिरे से प्रयास शुरू करते हुए यूक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत भी की. यूक्रेन इस वक्त रूस के भीषण हमलों का सामना कर रहा है.

शहबाज को टेंशन देंगे इमरान, 28 अक्टूबर से निकालेंगे 'हकीकी आजादी' मार्च

ब्रिटेन से खास उम्मीद नहीं

ऋषि सुनक के पीएम बनने पर रूस ने बयान जारी कर कहा है कि उनके पीएम बनने से ब्रिटेन और रूस के बीच कूटनीतिक रिश्तों में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. रूस ने कहा है कि उन्हें सुनक से कोई खास उम्मीद ही नहीं है. रूस ने सुनक को लेकर कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान रूस को ब्रिटेन के साथ संबंधों में सुधार की उम्मीद करने का कोई कारण नहीं दिखता है. क्रेमलिन के स्पोक्सपर्सन दमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस को निकट भविष्य में ब्रिटेन के साथ अधिक रचनात्मक संबंध बनाने के लिए कोई ‘पूर्व शर्त, आधार या आशा’ नहीं दिखती है.

भारतीय नागरिक हैं ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता, साल 2006 में बेंगलुरु में की थी शादी

क्या है रूस के इस बयान की वजह  

रूस ने यह बयान असल में बेहद आक्रोश में दिया है क्योंकि ऋषि सुनक ने न सिर्फ यूक्रेन के प्रधानमंत्री से बातचीत की बल्कि यूक्रेन को मदद का भी भरोसा दे दिया है. दूसरी ओर जेलेंस्की ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. ऋषि सुनक ने भारत समेत दक्षिण एशिया के अन्य देशों से भी यूक्रेन की मदद करने की करने के लिए आगे आने को को को कहा है जिसके चलते रूस फिर ब्रिटेन पर भड़क गया. इसका नतीजा यह है कि रूस यह मानने लगा है कि ऋषि सुनक के आने से ब्रिटेन रूस संबंधों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rishi Sunak PM russia big statement on britain relation during ukraine war
Short Title
ऋषि सुनक बने पीएम तो युद्ध के बीच ब्रिटेन से संबंधों के बीच क्या बोला रूस?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishi Sunak PM russia big statement on britain relation during ukraine war
Date updated
Date published
Home Title

Rishi Sunak: क्या अब सुधरेंगे ब्रिटेन और रूस के रिश्ते? क्रेमलिन की तरफ से की गई बड़ी बात