Bangladesh News: बांग्लादेश सरकार ने एक पुलिस रिपोर्ट के हवाले से शनिवार को दावा किया कि पिछले साल 4 अगस्त के बाद से अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अधिकांश घटनाएं 'राजनीतिक प्रकृति' की थीं, न कि 'सांप्रदायिक'. हालांकि, यह दावा सवालों के घेरे में है, क्योंकि हिंसा की अधिकांश घटनाओं में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पीड़ित हुए हैं. बांग्लादेश पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन डेस्क और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है.

रिपोर्ट के हवाले से कर रहे दावा 
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने बताया कि यह जांच उस दावे के बाद शुरू हुई है, जिसमें बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने कहा था कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के 5 अगस्त को देश छोड़ने से पहले सांप्रदायिक हिंसा की 2,010 घटनाएं हुई थीं. हालांकि, बांग्लादेश पुलिस की जांच में पाया गया कि इनमें से अधिकांश घटनाएं 'राजनीतिक' प्रकृति की थीं और केवल 20 घटनाएं सांप्रदायिक हिंसा के रूप में दर्ज की गईं.


ये भी पढें- Agra News: आगरा में सरसों के तेल पर पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा, तलाक तक पहुंच गई बात


इतने मामले हुए दर्ज 
पुलिस ने अब तक 62 मामले दर्ज किए हैं और 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, सांप्रदायिक हिंसा की शिकायतों को लेकर पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर और हेल्पलाइन डेस्क शुरू की है. बांग्लादेश सरकार ने यह भी घोषणा की है कि वह किसी भी सांप्रदायिक हमले के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाएगी. हाल ही में हुए हमलों में हिंदू धर्म से संबंधित व्यक्तियों और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले भी हुए हैं, जिससे भारत ने अपनी चिंता जताई है. इस बीच भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से इन घटनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
reason was political not communal Bangladesh government said violence against minority community
Short Title
'राजनीतिक कारण था, न कि सांप्रदायिक', अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा पर बोली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh
Date updated
Date published
Home Title

'राजनीतिक कारण था, न कि सांप्रदायिक', अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा पर बोली बांग्लादेश की सरकार

Word Count
342
Author Type
Author
SNIPS Summary
Bangladesh News: शनिवार को बांग्लादेश सरकार ने एक पुलिस रिपोर्ट के माध्यम से दावा किया कि  अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रही ज्यादातर घटनाएं राजनीतिक हैं.