डीएनए हिंदी: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मंदिर को लेकर उत्साह है. जहां भी हिंदू धर्म मानने वाले लोगों की संख्या है वहां इस आयोजन को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं. इस बीच मॉरीशस सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन, 22 जनवरी को देश ेमं रह रहे हिंदुओं को काम से 2 घंटे का ब्रेक दिया जाएगा. यह ब्रेक इसलिए दिया जा रहा है, ताकि लोग ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और अयोध्या में हो रहे आयोजन को लाइव देख सकें. मॉरीशस सरकार से इसके लिए हिंदू सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने सरकार से अनुरोध किया था.
हाल में मॉरिशस सनातन धर्म टेंपल्स फेडरेशन ने देश के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को पत्र लिखा था. मॉरीशस में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं और पत्र में लिखा गया था कि राम मंदिर इस समुदाय के लोगों के लिए बहुत भावुक मुद्दा है. दुनिया भर में कहीं भी रह रहे हिंदू बेसब्री से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रहे हैं. 22 जनवरी के समारोह का प्रसारण देखने और अनुष्ठान करने आदि करने के लिए दो घंटे के ब्रेक की छूट दी जाए.' इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन से अयोध्या 'महंगी', होटल फुल, फ्लाइट नहीं, जानें कितना करना पड़ रहा खर्च
मॉरीशस सरकार ने बताया इसे ऐतिहासिक घटना
मॉरीशस सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कैबिनेट ने हिंदू धर्म के पब्लिक ऑफिसर्स को सोमवार (22 जनवरी 2024) के लिए 1400 बजे से दो घंटे का एक विशेष अवकाश देने पर सहमति व्यक्त की है. भारत के अयोध्या शहर में राम मंदिर के उद्घाटन के संदर्भ में यह ब्रेक दिया जा रहा है. यह एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है. दुनिया के अलग अलग हिस्सों में 22 जनवरी को कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
दुल्हन की तरह सजेगी अयोध्या, सरयू तट पर होगी दिवाली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. शहर में राम स्तंभ लगाए गए हैं और पूरे इलाके को दीपों से सजाया जाएगा. सरयू तट के किनारे दीपों से सज्जा होगी और दिवाली मनाई जाएगी. इस समारोह मेंदेश विदेश की दिग्गज और चर्चित हस्तियां शामिल होंगी. अयोध्या एयरपोर्ट से भी विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, ताकि दुनिया भर से श्रद्धालुओं को पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार है.
यह भी पढ़ें: 4 मठ, 4 शंकराचार्य, 'सबके राम' फिर रामलला के 'विराजने' पर ऐतराज क्यों?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की विदेशों में धूम, इस देश में 22 को 2 घंटे का ब्रेक