डीएनए हिंदीः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II (Queen Elizabeth) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने करीब 70 साल तक राज किया. उन्होंने स्कॉटलैंड के बालमोरा कैसल में आखिरी सांस लीं. किसी भी ब्रिटिश शासक के सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड उनके नाम पर है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. अगले 10 दिन तक उनके शव को दफनाया नहीं जाएगा. जानें क्या रहेगा क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार का पूरा कार्यक्रम.
बता दें कि 2021 में एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट लीक हुई थी. इसमें महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार का पूरा कार्यक्रम था. उसमें लिखा था कि महारानी की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार कार्यक्रम पूरे 10 दिन तक चलेगा. पहले 3 दिन उनके पार्थिव शरीर को संसद में रखा जाएगा. उन्हें दफन करने से पहले उनके उत्तराधिकारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स पूरे देश की यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Queen Elizabeth II: कभी स्कूल नहीं गईं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, जानिए उनसे जुड़ी 7 रोचक बातें
कहां दफनाया जाएगा?
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया जाएगा. इतना ही नहीं जिस दिन उन्हें दफनाया जाएगा उस दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा और पूरे देश में छुट्टी होगी. इस लीक हुई अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन वाले दिन को अधिकारी ‘डी-डे’ मानेंगे.
ये भी पढ़ेंः 70 साल Britain की महारानी रहीं एलिजाबेथ-II का निधन, अब प्रिंस चार्ल्स पहनेंगे Kohinoor से सजा ताज
1952 में बनी थीं क्वीन ऑफ कॉमनवेल्थ
21 अप्रैल, 1926 को लंदन में जन्मीं एलिजाबेथ-II ने साल 1952 में अपने पिता जॉर्ज VI के निधन के बाद क्वीन ऑफ कॉमनवेल्थ के तौर पर गद्दी संभाली थी. करीब 16 महीने बाद जून, 1953 में उनकी ऑफिशियल ताजपोशी की गई थी. जॉर्ज VI को साल 1936 में उनके भाई एडवर्ड VIII की जगह गद्दी संभाली थी और इसी के साथ उनकी इकलौती संतान होने के कारण एलिजाबेथ का अगली महारानी बनना तय हो गया था. इससे पहले 20 नवंबर, 1947 को एलिजाबेथ की शादी ग्रीक और डेनमार्क के पूर्व प्रिंस फिलिप के साथ हुई. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान क्वीन ने भावी उत्तराधिकारी के तौर पर ऑक्जिलरी टेरिटोरियल फोर्स में सेवाएं दीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
10 दिन तक नहीं दफनाया जाएगा महारानी एलिजाबेथ का शव, जानें क्या है इसके पीछे की वजह