डीएनए हिंदी: कोरोना काल (Covid) के बाद से वैश्विक स्तर पर चीन (China) की दुर्दशा शुरू हो गई थी. वहीं अब भारत ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान समेत कई देशों के साथ युद्धाभ्यास करने का फैसला लिया है. अहम बात यह है कि अब जो युद्धाभ्यास होगा, वह भारत चीन के पास LAC में होगा. भारत की अमेरिका के साथ चीन से सटी वास्तविक सीमा रेखा यानी एलएसी के पास युद्धाभ्यास करने की तैयारी है जो कि चीन के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. 

भारत के जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के साथ गहरे रिश्तों से अकसर चीन की चिढ़न सामने आती रही है. इसीलिए अब क्वाड से भी चीन खिसियाया हुआ है. क्वाड के सदस्य देशों की बात करें तो इसमें अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया हैं. ऐसे में भारत के युद्धाभ्यास करने के कदम को चीन के विस्तारवादी रवैये का एक जवाब माना जा रहा है. 

अब सस्ते और ज्यादा क्षमतावान Rocket बनाएगा ISRO, अंतरिक्ष में बढ़ेगा भारत का कद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष के अंत तक भारत और जापान की सेनाएं भी युद्धाभ्यास करेंगी. इसमें नेवी भी शामिल होंगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के साथ इन्फैन्ट्री एक्सरसाइज भी होनी है जिसमें क्वाड देशों की अहम भूमिका होगी. वहीं तीन अन्य आसियान देशों के साथ भी युद्धाभ्यास की तैयारी की जा रही है, जिससे चीन को भारत दक्षिण एशिया में झटका देने का संकेत दे रहा है. 

युद्धाभ्यास के इस कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले जापान के योकोसुका में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत की सेनाएं युद्ध अभ्यास करेंगी. इस युद्धाभ्यास में वॉरशिप, पनडुब्बी, फाइटर जेट, एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी और अगले 10 दिनों तक यानी 18 नवंबर तक यह चलेगा.

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बम ब्लास्ट, कुलगाम में आतंकियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे सुरक्षाबल

अहम बात यह है कि इस मालाबार युद्धाभ्यास के जरिए चारों देश चीन को एक बड़ा संदेश दे सकते हैं और चारों देश पहले भी ऐसे कदम उठा चुके हैं. क्वाड देशों ने चीन को स्पष्ट संदेश भी दिया है कि इंडो-पैसिफिक में किसी की भी विस्तारवादी नीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं अब एक बार फ़िर चीन सीमा पर होने वाला युद्धाभ्यास चीन के लिए एक नया झटका साबित हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Quad partnership China tension India made special plan encircle dragon
Short Title
चीन की टेंशन बढ़ाएगी Quad की साझेदारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Quad partnership China tension India made special plan encircle dragon
Date updated
Date published
Home Title

चीन की टेंशन बढ़ाएगी Quad की साझेदारी, ड्रैगन को घेरने के लिए भारत ने बनाया खास प्लान