डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कथित गर्लफ्रेंड अलीना काबएवा प्रेग्नेंट हैं. काबएवा पूर्व में एक जिमनास्ट रह चुकी हैं और उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीता है. उन्हें रूस की ताकतवर हस्तियों में शुमार किया जाता है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती के चर्चे होते हैं. डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पुतिन अपनी गर्लफ्रेंड के गर्भवती होने की खबर से बिल्कुल भी खुश नहीं है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अलीना एक बेटी की मां बनने वाली हैं और रूसी राष्ट्रपति इस खबर से उत्साहित नहीं हैं.
Alina Kabaeva और पुतिन की 2 बेटियां होने का किया जाता है दावा
आधिकारिक तौर पर न तो कभी पुतिन ने और न ही अलीना ने इस रिश्ते को लेकर हामी भरी है. हालांकि, ऐसे दावे किए जाते रहे हैं कि अलीना ने स्विट्जरलैंड के आलीशान नर्सिंग होम में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अलीना ने 2015 में बेटी और 2019 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी बच्चों के जैविक पिता पुतिन ही हैं.
यह भी पढ़ें: Britain के प्रधानमंत्री Boris Johnson बोले- अगर व्लादिमीर पुतिन महिला होते यूक्रेन से युद्ध नहीं करते
डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अलीना की प्रेग्नेंसी को लेकर पुतिन बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और यह पूरी तरह से अनप्लांड हैं. पुतिन का स्पष्ट कहना है कि उनकी जितनी भी बेटियां हैं वही काफी हैं और अब वह और बच्चे नहीं चाहते हैं. पुतिन की इस वक्त पूरी दुनिया में यूक्रेन पर हमले की वजह से आलोचना हो रही है.
Ukraine War और सेहत की वजह से नाखुश हैं पुतिन?
राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं. कुछ दिन पहले ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया था कि पुतिन काफी बीमार हैं और उन्हें कैंसर है. यूक्रेन पर हमले के बाद उन्होंने कैंसर का ऑपरेशन कराया है. हालांकि, रूसी सेना या सरकार की ओर से ऐसी किसी खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
पिछले महीने पुतिन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए थे जिसमें उनका चेहरा बुरी तरह से फूला हुआ लग रहा था. कार्यक्रम के दौरान उन्हें कांपते भी देखा गया था. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक बार फिर उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था.
यह भी पढे़ं: Russia-Ukraine युद्ध के बीच पीएम मोदी ने पुतिन को किया फोन, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक बार फिर बेटी के पिता बनने वाले हैं पुतिन लेकिन खुशखबरी से दुखी हैं रूसी प्रेसिडेंट