पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो ने गुरुवार को सातवीं जनसंख्या और आवासीय गणना 2023 जारी किया है. इस जनगणना में मुस्लिम आबादी वाले पाकिस्तान में सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं की जनसंख्या में बढ़त देखने को मिली है. सिख और पारसी की आबादी में कोई अंतर नहीं आया है, वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या में मामूली गिरावट दर्ज हुई है.
कम हुई मुस्लिम आबादी
पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स ने गुरुवार को सातवीं जनसंख्या एवं आवासीय गणना 2023 के नतीजे जारी किए हैं. 2023 में देश की कुल जनसंख्या 24,04,58,089 थी. जनगणना के आंकड़ों में पता चला कि कुल जनसंख्या में मुस्लिमों की हिस्सेदारी में मामूली गिरावट हुई है.
ये भी पढ़ें-US: राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस ले सकते हैं Joe Biden, परिवार से आया बड़ा बयान
साल 2017 में मुस्लिमों की 96.47 प्रतिशत आबादी थी, जो घटकर 96.35 प्रतिशत हो गई है. वहीं, 2017 में हिंदुओं की जनसंख्या 35 लाख थी, जो 2023 में बढ़कर 38 लाख हो गई है. पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 2017 में 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई. लेकिन कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी 1.73 से घटकर 1.61 प्रतिशत हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan में बढ़ी हिंदुओं की आबादी, जानें कितने प्रतिशत हैं मुसलमान, जनगणना में हुआ चौंकाने वाला खुलासा