डीएनए हिंदी: International News- करीब 190 यात्रियों को लेकर जा रहे एक यात्री विमान में उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब विमान को चारों तरफ से लड़ाकू फाइटर जेट्स ने घेर लिया और पायलट को अपने हिसाब से चलने का इशारा करने लगे. यह मामला रविवार को पोलैंड से ग्रीस जा रहे यात्री विमान में हुआ. इस विमान में बम होने की चेतावनी मिलने के बाद पहले हंगरी और फिर ग्रीक फाइटर जेट्स ने उसे घेरकर एक सुनसान इलाके में बनी हवाई पट्टी पर उतारा, जहां विमान की तलाशी ली गई. हालांकि तलाशी में बम की सूचना महज कोरी धमकी ही साबित हुई, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं.

पढ़ें- मुंबई के लड़के ने की बेलारूस की लड़की से शादी, बच्चा होने पर सरकार दे रही है छप्पर फाड़ पैसा

2.5 घंटा लेट हुई फ्लाइट, आबादी से समुद्र के ऊपर किया डायवर्ट

दरअसल रायनियर का बोइंग-737 विमान 190 यात्रियों के साथ पोलैंड के केटोवाइस से उड़ान भरकर ग्रीस के एथेंस शहर के लिए चला था. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान विमान में बम होने की सूचना किसी ने केटोवाइस एयरपोर्ट के सूचना केंद्र में फोन पर दी गई. वहां से ये सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई. इससे हड़कंप मच गया. विमान उस समय स्लोवाकिया के ऊपर से उड़ रहा था. कोटोवाइस एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन मैनेजर पियोट्र एडमजिक ने इसकी पुष्टि की. विमान में बम की सूचना मिलने के बाद उसे तत्काल हंगेरियन फाइटर जेट्स ने घेर लिया. इस विमान ने जैसे ही उत्तरी मैसेडोनिया से ग्रीस में एंट्री ली, तो वहां ग्रीक एयरफोर्स के दो F-16 जेट विमानों ने उसे घेर लिया. इसके बाद विमान जैसे ही एथेंस के करीब पहुंचा, तो उसे आबादी वाले एरिया से डायवर्ट कर दोनों फाइटर जेट्स समुद्र के ऊपर ले गए. 

पढ़ें- कोलकाता में इस खूबसूरत एयर होस्टेस ने क्यों की खुदकुशी? वजह आई सामने

2.5 घंटे देरी से एथेंस एयरपोर्ट पर ही सुनसान हवाई पट्टी पर उतारा

विमान को एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही एक पूरी तरह मुख्य एरिया से अलग और सुनसान हवाई पट्टी पर उतारा गया. इससे पहले हवाई पट्टी पर किसी भी दुर्घटना को लेकर बचाव की सारी तैयारियां की गईं. विमान शाम 4 बजे एयरपोर्ट पर उतरा, जो तब तक उसके तय समय से करीब 2.5 घंटे देर हो चुकी थी. ग्रीक पुलिस की प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडो ने विमान की जांच किए जाने की पुष्टि की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
poland greece flight with 190 Passenger on board after escorted by war planes after bomb alert
Short Title
190 यात्री लेकर जा रहा था विमान, फाइटर जेट्स ने घेरा, सुनसान इलाके में उतारा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ryanair Airlines
Caption

Ryanair Airlines (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

190 यात्री लेकर जा रहा था विमान, फाइटर जेट्स ने घेरा, सुनसान इलाके में उतारा, जानिए पूरा मामला