भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात 1:05 बजे आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक की. इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए. जिनमें 26 से ज्यादा आंतकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी दहशतगर्दों को करीब 100 किलोमीटर अंदर घुसकर मारा है. लेकिन इसके बावजूद भी उसमें सुधार नहीं आ रहा है.पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ गीदड़भभकी देने में लगे हैं.
शहबाज शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना छूट मांग रही है. वह भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है. मैंने सेना को पूरा अधिकार दे दिया है. हम सेना को तैयार कर रहे हैं.' पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन को उसके नापाक उद्देश्यों में कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. देश के सभी लोग पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ हैं.
वहीं, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी गीदड़भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान पूरी ताकत से इसका जवाब देगा. हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे. भारत के Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ ने गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी घोषित कर दी है. सभी दफ्तर, शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पहला Video
भारत की जांबाज सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 ठिकानों पर हमला किया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया. हालांकि, पाकिस्तान ने 26 लोगों के मारे जाने और 46 अधिक घायल होने की पुष्टि की है. भारत ने यह एयर स्ट्राइक पंजाब प्रांत और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी की. भारतीय सेना के हमले का पहला वीडियो सामे आया है जिसमें वह आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करती दिख रही है.
#WATCH | Indian Army shares video of strike on Abbas Terrorist Camp at Kotli in PoJK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
According to the Indian Army, Abbas Terrorist Camp at Kotli was the nerve centre for training suicide bombers of Lashkar-e-Taiba (LeT) and it had key training infrastructure for over 50… pic.twitter.com/fnV45ZC8wt
'ऑपरेशन सिंदूर' की प्लानिंग भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर तैयार की. सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमले की पूरी जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी भी मौजूद रहीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Shahbaz Sharif
भारत ने 100 KM अंदर घुसकर मारा, फिर भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, PM शहबाज बोले- हम सेना कर रहे तैयार