डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को इंडोनेशिया के बाली शहर पहुंचेंगे. यहां वह जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेंगे. दो दिन के अपने इस दौरे में वह 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जी-20 सम्मेलन से इतर वह दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे. इस सम्मेलन में भारत के अलावा चीन और अमेरिका समेत कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. भारत के दृष्टिकोण से इस सम्मेलन को काफी अहम माना जा रहा है. इसमें खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी.

जी-20 सम्मेलन में रूस और यूक्रेन के युद्ध, इसके प्रभावों और युद्ध की वजह से दुनिया के सामने पैदा हुई चुनौतियों पर भी चर्चा हो सकती है. इंडोनेशिया में पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे. भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी के लिए स्वाहत समारोह रखा है. भारत सरकार को उम्मीद है कि व्यस्त होने के साथ-साथ पीएम मोदी का यह दौरा भारत के लिए फायदेमंद भी होगा.

यह भी पढ़ें- सऊदी प्रिंस का पाकिस्तान दौरा रद्द, इमरान खान के कारण रुकी 4.2 बिलियन डॉलर की मदद

अगले साल भारत में होगा जी-20 सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी जी-20 सम्मेलन में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य में हिस्सा लेंगे. यह शिखर सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को आयोजित होगा. सम्मेलन के समापन के मौके पर इंडोनेशिया, जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा. जी-20 का अगला सम्मेलन साल 2023 में भारत में होना है. कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे.

इस सम्मेलन में दुनियाभर के नेता ऊर्जा संकट, खाद्य संकट, मुद्रीस्फीति, महंगाई और युद्ध संकट पर चर्चा करेंगे. भारत समेत तमाम एक-दूसरे देशों के प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि जी-20 20 देशों का समूह है. इसमें ज्यादा विकसित और विकासशील देश शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बम धमाके से दहला इस्तांबुल, 6 की मौत, 53 घायल, राष्ट्रपति एर्दोगन को नजर आई 'आतंकी साजिश'

कौन-कौन से देश हैं जी-20 का हिस्सा?
जी-20 में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी,  इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया रिपब्लिक, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. बता दें कि जी-20 देशों का जीडीपी दुनिया के सभी देशों के जीडीपी के 85 प्रतिशत हिस्से के बराबर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi to attend g20 summit meeting with leaders 20 events
Short Title
जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी, 45 घंटे में 10 बड़े नेताओं से होगी मुलाकात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Caption

जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी, 45 घंटे में 10 बड़े नेताओं से होगी मुलाकात, 20 कार्यक्रमों में होंगे शामिल