डीएनए हिंदी: ग्रीस की राजधानी एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता का भी जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि चांद पर तिरंगा लहरा रहा है और अब पूरी दुनिया भारत की क्षमता का लोहा मान रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे भारतीयों को इसरो और देश की उपलब्धियों पर गर्व है. इस दौरान पीएम ने अपने भाषण को भावनात्मक पुट भी दिया और कहा कि चांद ने धरती बहन की लाज रख ली. भारत में चांद को मामा कहा जाता है और इस वजह से पीएम ने यह उपमा दी. ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम अब ग्रीस के दौरे पर हैं.

धरती और चंदा मामा के रिश्तों का पीएम मोदी ने किया जिक्र 
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं अपने परिवार के बीच आ गया हूं. पीएम ने कहा कि हमारे हमारे यहां तो वैसे भी चन्द्रमा को मामा कहा जाता है. हमारी धरती माता ने रक्षा बंधन के तौर पर धरती से चन्द्रमा की और चंद्रयान भेजा था. चांद ने भी राखी से पहले अपनी बहन की लाज रख लिया है. चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न पूरी दुनिया में है और ऐसे मौके पर हर कोई अपने परिवार के बीच रहना चाहता है. मैं तो अपने परिवार के बीच पहुंच गया हूं.

यह भी पढ़ें: घर जमाई बनने पर विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, जोधपुर में सन्न करने वाली घटना

चंद्रयान-3 की सफलता की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के बीच इस उपलब्धि को लेकर गर्व काभाव है. आप दुनिया में कहीं भी रहें, दिल के अंदर भारत हमेशा जिंदा रहता है. उन्होंने भारत की तरक्की और उपलब्धियों में प्रवासी समुदाय के योगदान की भी सराहना की है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ग्रीस के जंगलों में लगी आग का जिक्र करते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीय इस आपदा में ग्रीस के लोगों के साथ हैं. हमारी संवेदना और प्रार्थना ग्रीस के लोगों के साथ रही. 

यह भी पढ़ें: चांद पर रोवर ने कर ली है इतनी दूरी तय, ISRO ने दिया नया अपडेट

भारत और ग्रीस के संबंधों को बताया ऐतिहासिक 
प्रधावनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ग्रीस के संबंध ऐतिहासिक हैं और मौजूदा दौर में यह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुए हैं. पीएम ने कहा कि बहुत कम लोगों को ही इसकी जानकारी है कि एथेंस की ही तरह गुजरात का वडनगर भी है, दोनों ही जीवंत शहर हैं. वडनगर में ही मेरा जन्म भी हुआ है और आप समझ सकते हैं कि दोनों देशों के बीच यह संबंध सिर्फ आर्थिक लक्ष्यों तक सीमित नहीं हैं. हमारा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्ता है. सदियों से यह संबंध चला आ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi addresses members of indian diaspora at athens conservatoire praises chandrayaan 3
Short Title
चंद्रयान की सफलता पर ग्रीस में बोले PM, 'चांद ने धरती बहन का रख लिया मान'
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi
Caption

PM Modi

Date updated
Date published
Home Title

चंद्रयान की सफलता पर ग्रीस में बोले PM, 'चांद ने धरती बहन का रख लिया मान'

 

Word Count
524