डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf Died) का आज निधन हो गया है. उनका लंबे वक्त से दुबई में इलाज चल रहा था लेकिन आज उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. मुशर्रफ का जन्म भारत में ही हुआ था लेकिन वे भारत के कट्टर विरोधी माने जाते थे. मुशर्रफ भारत के साथ एक तरफ दोस्ती का दिखावा करते थे लेकिन भारत सरकार की पीठ पर छुरा घोंपने में हमेशा आगे रहे थे. धोखेबाजी के मामले में मुशर्रफ का पहला शिकार उन पर मेहरबान रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ही बने.  

परवेज मुशर्रफ को एक तानाशाह शासक के रूप में देखा जाता था. साल1998 में तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने परवेज मुशर्रफ पर भरोसा किया था क्योंकि मुशर्रफ उनके करीबी सैन्य अधिकारियों में शामिल थे लेकिन उनका यह भरोसा ही उन पर भारी पड़ गया. नवाज शरीफ ने उन्हें 1998 में उन्हें पाकिस्तानी सेना का प्रमुख बनाया. बदले में मुशर्रफ ने ही नवाज शरीफ को धोखा दिया. 

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई में ली आखिरी सांस

नवाज शरीफ की सरकार का किया था तख्तापलट

मुशर्रफ ने एक साल बाद ही 1999 में जनरल मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्तापलट कर दिया और पाकिस्तान के तानाशाह बन गए. उनके सत्ता संभालते ही नवाज शरीफ को परिवार समेत पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था. नवाज शरीफ पाकिस्तान के भारत से रिश्ते सुधारने के कामों में व्यस्त रहे और मुशर्रफ ने तख्तापलट से पहले ही भारत के खिलाफ करगिल का युद्ध छेड़ दिया. इसके बाद ही यह  कहा गया था कि मुशर्रफ ने ही नवाज शरीफ को फंसा दिया था. 

भारत के लिए सबसे बड़े विलेन थे परवेज मुशर्रफ, कारगिल अटैक किया था प्लान, नवाज शरीफ को भी दिया था धोखा

तानाशाही का दूसरा नाम थे मुशर्रफ

बता दें कि पाकिस्तान की सत्ता में रहते हुए जनरल मुशर्रफ ने बलूचिस्तान में आजादी की मांग करने वालों के साथ काफी बुरा सुलूक किया था. इस दौरान सेना ने संगठित तरीके से सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी. सत्ता जाने के बाद में बलूच महिलाओं ने अमेरिका से जनरल मुशर्रफ को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की थी. मुशर्रफ पर भ्रष्टाचार के भी कई आरोप लगे थे.

आटे दाल का पता नहीं और बातें कश्मीर की, पाकिस्तान की भारत विरोधी टूलकिट का भंडाफोड़  

देशद्रोह का चला था केस

गौरतलब है कि 3 नवंबर 2007 की इमरजेंसी और फिर मार्शल लॉ की घोषणा को लेकर मुशर्रफ का काफी विरोध हुआ था. इस मामले में 2013 में मुशर्रफ पर देशद्रोह का केस चला, इसके बाद नवाज शरीफ की सरकार ने अप्रैल 2013 में उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर बैन लगा दिया था. हालांकि परवेज मुशर्रफ ने 18 मार्च 2016 की सुबह पाकिस्तान छोड़ दिया था. देश छोड़ने की वजह खराब सेहत बताई थी लेकिन फिर मुशर्रफ कभी भारत नहीं लौटे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pervez musharraf pakistan army chief nawaz sharif ended democracy toppling government
Short Title
Pervez Musharraf Died: परवेज मुशर्रफ को नवाज शरीफ ने ही बनाया था सेना प्रमुख, सर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pervez musharraf pakistan army chief nawaz sharif ended democracy toppling government
Date updated
Date published
Home Title

परवेज मुशर्रफ को नवाज शरीफ ने ही बनाया था सेना प्रमुख, सरकार गिराकर किया लोकतंत्र का खात्मा