डीएनए हिंदी: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. फिलहाल वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास को जान से मारने की कोशिश की. इस हमले के जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी जमकर गोलीबारी की. यह हमला उस वक्त हुआ है जब इजरायल और हमास की जंग जारी है और इजरायली सेना ने गाजा को घेर लिया है. हाल ही में महमूद अब्बास ने वेस्ट बैंक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने मुद्दा उठाया था कि गाजा पर हो रहे इजरायल के हमले रोके जाएं.

हाल ही में एक संगठन सन्स ऑफ अबु जंदाल ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके पास सिर्फ 24 घंटे का वक्त है कि वह इजरायल के खिलाफ पूरी तरह से युद्ध का ऐलान करें. आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों की मांग पूरी न किए जाने पर ही यह हमला किया गया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक हुए हमले में राष्ट्रपति के काफिले के एक जवान को गोली मार दी गई और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें- कौन हैं नोबल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी? ईरान की जेल में शुरू कर दी भूख हड़ताल

एक महीने से जारी है जंग
बीते महीने की 7 तारीख यानी 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया था और सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. उसके बाद से ही इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है जिसमें अभी तक कई हजार लोगों की जान जा चुकी है. दूसरी तरफ, हमास भी अपनी मांग पर अड़ा हुआ है और अभी भी बंधकों को नहीं छोड़ रहा है. अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए हवाई हमलों के बाद इजरायली सेना अब गाजा में घुस रही है.

यह भी पढ़ें- इजरायली सेना ने हमास के मिलिट्री सेंटर पर किया कब्‍जा, गाजा में 450 ठिकाने तबाह

इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा को पूरी तरह से घेर लिया है और अब हर इलाके को तलाशा जा रहा है. युद्ध विराम की अपीलों को साफतौर पर दरकिनार करते हुए इजरायल ने कहा है कि इस बार वह हमास को खत्म किए बिना नहीं रुकने वाला है. वहीं, फिलिस्तीन लगातार अपील कर रहा है कि इसमें निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं इसलिए युद्ध को रोका जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
palestine president Mahmoud Abbas convoy attacked firing video goes viral
Short Title
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति पर हुआ जानलेवा हमला, सामने आया वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video Grab
Caption

Viral Video Grab

Date updated
Date published
Home Title

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति पर हुआ जानलेवा हमला, सामने आया वीडियो

 

Word Count
463