पाकिस्तान से राजस्थान की सीमा में घुसे युवक की कहानी अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है. दरअसल, बाड़मेर पुलिस उसे वापस पाकिस्तान भेजना चाहती है, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स इस युवक को वापस लेने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इश वजह से पुलिस को 24 घंटे पाकिस्तानी युवक की निगरानी करनी पड़ रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 21 साल का जगसी कोली अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान के सीमावर्ती गांव खरोदा पहुंचा था. इसके बाद प्रेमिका के घरवालों के देखे जाने के डर से वो भारत की और भागा औऱ रात के अंधेरे में वो सीमा में प्रवेश कर गया. हैरान करने वाली बात ये है कि युवक बीएसएप को चकमा देकर भारत में करीब 25 किलोमीटर तक चला गया.
ये भी पढ़ें-Canada: खालिस्तानियों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला, श्रद्धालुओं से की मारपीट, Video हुआ Viral
इसके बाद सुबह उसने नवातला बाखासर में लोगों से थार पारकर जाने के लिए बस के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों को उस पर शक हुआ और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया, जहां उसके कब्जे से मोबाइल और डायरी मिली है. जांच के बाद आरोपी के पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और पुलिस युवक को वापस भेजने को तैयार है लकिन, पाक रेंजर्स ने उसे वापस लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
प्यार के लिए पार कर डाली सीमा, प्रेमिका से मिलने की आस में पाकिस्तान से भारत पहुंचा युवक