India Pakistan missile attack: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया हुआ है.  इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह यह दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान एयरफोर्स के रावलपिंडी, चकवाल और रफीकी एयरबेस को निशाना बनाया. हालांकि, भारत ने अब तक ये हमला करने की पुष्टि नहीं की है.

पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ISPR के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत की ओर से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं. भारत ने यह मिसाइलें जालंधर के आदमपुर एयरबेस से दागीं. हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि हम भारत की ताकत, चालबाजी या हमलों से डरने वाली कौम नहीं हैं. भारत अब हमारे जवाब का इंतजार करे.'

चौधरी ने कहा, 'भारत ने पंजाब के जालंधर के आदमपुर से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इनमें से एक मिसाइल आदमपुर के ही आसपास और बाकी पांच मिसाइलें अमृतसर के आस-पास के इलाकों में गिरी हैं. भारत अब अपने ही लोगों को निशाना बना रहा है, खासतौर पर पंजाब में रहने वाले सिखों और अल्पसंख्यकों को.'

भारत के 26 शहरों को बनाया निशाना

भारत और पाक के बीच सेनाओं के बीच जवाबी कार्रवाई जारी है. गुरुवार के बाद शुक्रवार देर शाम से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के 26 शहरों में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया और ड्रोन हमले किए. हालांकि, भारत की रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को विफल कर दिया.  पाकिस्तान ने  बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला को निशाना बनाया. एक ड्रोन ने फिरोजपुर में रिहायशी इलाके को निशाना बनाया, जिसकी वजह से एक स्थानीय परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. 


यह भी पढ़ें - Pakistan Attack on India: लगातार तीसरे दिन पाक की 'नापाक' कोशिश, श्रीनगर से भुज तक 26 जगह ड्रोन अटैक, पढ़ें 5 पॉइंट्स


 

32 हवाई अड्डों पर 14 मई तक फ्लाइट संचालन रद्द

देर रात, उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर 9 मई से 14 मई तक फ्लाइट संचालन निलंबित करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा, दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन में हवाई मार्ग 15 मई को सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pakistani army claims India fired 6 ballistic missiles airbase closed Rawalpindi Chakwal and Shorkot targeted
Short Title
पाकिस्तानी सेना का दावा, भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी सेना का दावा, भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइल, एयरबेस बंद, रावलपिंडी, चकवाल और शेरकोट को बनाया निशाना

Word Count
410
Author Type
Author