पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही है. महंगाई आसमान छू रही है और देश में कालाबाजारी भी खूब हो रही है. इन सब वजहों से रमजान के महीने में लोगों के लिए सहरी और इफ्तारी के लिए फल, सब्जी, गोश्त जैसी चीजें खरीदना भी मुश्किल होता जा रहा है. रमजान में बकरों की चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. इस महीने में आम तौर पर गोश्त की मांग काफी बढ़ जाती है. आम लोगों के लिए बकरों की रखवाली करना मुश्किल साबित हो रहा है. पाकिस्तान के नागरिक अब पुलिस और सरकार से बकरों की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहे हैं. बकरों की चोरी घर से ही नहीं बल्कि मंडी और दुकानों से भी हो रही है.
रमजान में महंगाई और बकरों की चोरी से लोग परेशान
पाकिस्तान में रमजान के महीने में महंगाई दर आसमान छू रही है. आम लोगों के लिए खाने पीने की जरूरी चीजें खरीदना भी मुश्किल हो रहा है. गोश्त की बढ़ती मांग और महंगाई की वजह से लोगों के लिए बकरे की सुरक्षा करना मुश्किल होता जा रहा है. पाकिस्तान के कई शहरों लाहौर, कराची, पेशावर समेत अलग अलग इलाकों से बकरे चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं. रात के अंधेरे में ही नहीं दिन दहाड़े भी लोग बकरे चुराकर भाग जा रहे हैं. रमजान में बड़ी संख्या में बकरों की खरीद होती है, लेकिन पाकिस्तान में महंगाई की वजह से इस बार आम लोगों के लिए बकरे खरीदना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो के बाद ये होंगे कनाडा के अगले PM, लिबरल पार्टी ने चुना नया प्रधानमंत्री
लोगों ने पुलिस से लगाई बकरों की सुरक्षा की गुहार
पाकिस्तान में हर रोज हो रही बकरों की चोरी से आम लोगों का धीरज जवाब दे गया है. लोगों ने पुलिस और सरकार से बकरों की सुरक्षा की मांग की है. कुछ लोगों का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जो सुरक्षा टीम को मिलने वाली थी वही पाकिस्तान के आम लोगों को दे दी जाए. महंगाई में बकरे चोरी होने से परिवारों को बहुत नुकसान हो रहा है. आम लोगों के लिए इस बढ़ती महंगाई में चोरी हो जाने के बाद दोबारा बकरे खरीदना मुमकिन नहीं है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के White House पर हमले की कोशिश! सीक्रेट सर्विस ने हथियारबंद शख्स को मारी गोली
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाकिस्तान में आम लोग बकरों की चोरी से परेशान
Pakistan में बकरों को बचाने में जुटे लोग, रमजान में पाकिस्तानी मांग रहे पुलिस और सरकार से बकरों की सुरक्षा