Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों चारों ओर से दंगों और फसाद से घिर गया है. जहां एक तरफ पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन में हुए प्रर्दशन में करीब दो दर्जन लोगों की जान गई, वहीं दूसरी तरफ से देश में उत्तर-पश्चिम में मौजूद खैबर-पख्तूनख्वा में शिया और सुन्नी तबकों के बीच दंगे हो रहे हैं. ये दंगे कुर्रम जिले में हो रहे हैं. ये पिछले एक हफ्ते से निरंतर जारी है. इन दंगों में मंगलवार को करीब 10 लोगों की मौत हुई है, वहीं 21 लोग जख्मी हुए हैं. 

प्रशासन की ओर से जारी किया गया बयान
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इन दंगों में हफ्तेभर में 100 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन की मध्यस्था में जबकि संघर्ष विराम भी लागू किए गए थे. फिर भी ये दंगे लगातार जारी हैं. मंगलवार को हुए दंगे वाले इलाकों की बात करें तो इनमें गोजाघारी, मातासानगर और कुंज अलीजाई शामिल हैं. इन दंगों के मद्देनजर कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्लाह महसूद का बयान आया है. उन्होंने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा कि 'दोनों पक्षों के बीच एक डील कराई गई है, जिसके अंतर्गत संघर्ष रोकने और शांति कायम करने की तारीख पर बात की गई है, साथ ही संघर्ष विराम को 10 दिन और आगे बढ़ाया गया है.' 

पिछले शुक्रवार को शुरू हुई थी हिंसा
उनकी तरफ से आगे बताया गया कि 'पिछले एक सप्ताह में 100 लोगों की मौत हुई है, और 180 लोग जख्मी हुए हैं. स्थिति को देखते हुए फौज और पुलिस को कुर्रम के सभी संवेदनशील इलाकों में तैनाती की जाएगी.' हिंसा की ये घटनाएं पिछले शुक्रवार को शुरू हो गई थी. शुक्रवार को कुर्रम जिले में मौजूद पराचनार के नजदीक एक यात्री गाड़ियों की टोली को निशाना बनाया गया था, जिसमें 47 लोगों की जानें गई थीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan violence in khyber pakhtunkhwa death toll rises in shia sunni riots
Short Title
Pakistan: पाकिस्तान के खैबर में शिया-सुन्नी विवाद में जबरदस्त हिंसा, हफ्तेभर में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी तबकों के बीच हिंसा
Caption

पाकिस्तान में शिया-सुन्नी तबकों के बीच हिंसा

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर में शिया-सुन्नी विवाद में जबरदस्त हिंसा, हफ्तेभर में 100 लोगों की मौत

Word Count
324
Author Type
Author