पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष (Pakistan Afghanistan Clash) बढ़ता जा रहा है. कभी जिस तालिबान को खड़ा करने में पाकिस्तान का बड़ा हाथ था, आज वही उसके लिए सिर दर्द साबित हो रहा है. पीएम शहबाज शरीफ ने हालिया विवाद के बाद कहा है कि तालिबान (Taliban) को कुचले बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं. उन्होंने तालिबान से निपटने के लिए देश के सभी सुरक्षा स्टेक होल्डर्स और राजनीतिक ताकतों के एक साथ आने की अपील करते हुए कहा कि बिना एकजुट हुए हम इस खतरे से नहीं निपट सकते हैं.
शहबाज शरीफ ने तालिबान को बताया राक्षस
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तालिबान की तुलना राक्षस से की है. उन्होंने कहा, 'रोज कोई न कोई घटना हो रही है जिसमें चाहे 10 अधिकारी हों या फ्रंटियर कॉर्प्स हों, इनकी शहादत हो रही है. इनकी शहादत सबसे बड़ा बलिदान है. हमें अपने सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों के बलिदान और शहादत का सम्मान करना चाहिए. यही मौका है जब हम देश को बता सकते हैं कि इस राक्षस को हराना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है.'
यह भी पढ़ें: 'क्या PoK पाकिस्तान को दे दिया?' उमर अब्दुल्ला ने मांगा अमित शाह से कश्मीर को लेकर किए दावे पर जवाब
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तालिबान को हराने के लिए देश की सुरक्षा ईकाइयों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों को भी एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा, 'देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए तालिबान को खत्म करना होगा. बिना तालिबान को कुचले पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ सकता है.' बता दें 24 दिसंबर को पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में कई ठिकानों का निशाना बनाया था. इसके जवाब में तालिबान ने हमले किए और डूरंड लाइन पर कई सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में फिर दहशत, न्यूयॉर्क नाइट क्लब में गोलीबारी, 11 लोगों की हालत गंभीर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan और अफगानिस्तान के बीच बढ़ा संघर्ष, PM शहबाज शरीफ ने भरी Taliban को कुचलने की हुंकार