पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष (Pakistan Afghanistan Clash) तेज होता जा रहा है. पाकिस्तान की आर्मी ने दावा किया है कि तालिबान लड़ाकों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ सीमा पर पुलिस चौकियों को निशाना बनाया है. दूसरी ओर तालिबान की ओर से दावा किया जा रहा है कि सीमा पर मौजूद अराजक तत्वों को निशाना बनाया जा रहा है. टोलो मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खूनी संघर्ष का दौर जारी है. 

पाकिस्तान आर्मी का बड़ा दावा 
पाकिस्तान की सेना ने तालिबान लड़ाकों को लेकर दावा किया है. पाक आर्मी के मुताबिक, बॉर्डर के पास उनकी चौकियों को भारी और अत्याधुनिक हथियारों के साथ निशाना बनाया गया है. तालिबान रक्षा मंत्रालय ने डूरंड लाइन पर दोनों ओर से हिंसक झड़प की बात स्वीकारी है. इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दावा किया जा रहा है हि कि तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है.  


यह भी पढ़ें: Aviation Industry के लिए स्याह महीना रहा दिसंबर, 6 हादसों में 234 लोगों की मौत, सवालों के घेरे में विमानन उद्योग 


अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, तालिबानी लड़ाके गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुसपैठ कर चुके हैं. तालिबानी लड़ाकों की ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान का भी दावा है कि खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान के इलाकों में घुसपैठ की कोशिश पूरी तरह से नाकाम कर दी गई है. 

पाकिस्तान की मदद से ही खड़ा हुआ था तालिबान 
तालिबान के उभार के पीछे पाकिस्तान को एक बड़ा कारण माना जाता है. 1990 के दशक में अफगानिस्तान से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान का प्रभाव बढ़ना शुरू हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि उत्तरी पाकिस्तान में कट्टर इस्लामिक संगठनों ने छात्रों की मदद से तालिबान को खड़ा किया था. इसके उभार में सऊदी अरब से मिलने वाली आर्थिक मदद को भी जिम्मेदार माना जाता है. आज हकीकत यह है कि तालिबान खुद पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है.


यह भी पढ़ें: जंग के बीच इजरायली PM Netanyahu हुए अस्पताल में भर्ती, यारीव लेविन ने संभाली देश की


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan Taliban clash ghulam khan crossing khurram pakistan army claims pakistan afghanistan conflict
Short Title
Pakistan और Taliban के बीच हुआ घमासान तेज, डूरंड लाइन क्रॉस कर घुसे अफगान लड़ाके
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Afghanistan Clash
Caption

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तेज हुआ संघर्ष

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan और Taliban के बीच हुआ घमासान तेज, डूरंड लाइन क्रॉस कर घुसे अफगान लड़ाके
 

Word Count
384
Author Type
Author