डीएनए हिंदी: Balochistan News- पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में रविवार को बाबर आजम, शाहिद आफरीदी जैसे क्रिकेटर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का प्रदर्शनी मैच खेल रहे थे. इसी दौरान नवाब अकबर बुगाती स्टेडियम (Nawab Akbar Bugati Stadium) से करीब 4 किलोमीटर दूर बम धमाका (Pakistan Quette Blast) हो गया. PSL मैच के कारण शहर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बावजूद क्वेटा आर्मी कैंट (Quetta Army Cantonment) के एंट्रीगेट पर हुए धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. यहां से पुलिस हेडक्वार्टर भी चंद कदमों की दूरी पर है. धमाके के बाद स्टेडियम में भी मैच थोड़ी देर के लिए रोका गया. हालांकि इसके लिए धमाके की बजाय स्टेडियम में बाहर से कुछ असामाजिक तत्वों के पथराव करने व आग जला देने को कारण बताया जा रहा है. आर्मी कैंट के बाहर हुए धमाके का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. धमाके की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) ने ली है.

पढ़ें- Pervez Musharraf के दादा का चलता था दिल्ली के टैक्स पर हुक्म, यहां की नहर वाली हवेली से भी था खास नाता

बम धमाके का वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तानी अखबार बलूचिस्तान पोस्ट ने धमाके के दौरान का वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो गया है. एक कार के अंदर से बनाए गए इस वीडियो में धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. धमाके की आवाज के बाद बहुत सारा धुआं आसमान में उड़ता दिख रहा है और तेजी से पुलिसकर्मी इधर-उधर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट के कैप्शन में भी बताया गया है कि धमाका आर्मी कैंट के गेट और पुलिस हेडक्वार्टर जैसे हाई सिक्योरिटी एरिया के करीब हुआ है. साथ ही शहर में पीएसएल मैच के कारण कड़ी सुरक्षा होने की भी बात कही गई है.

फिर से पुलिसकर्मी ही बने हैं निशाना

क्वेटा बम धमाके के मृतकों और घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी ही शामिल बताए जा रहे हैं. एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तान में सीधे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. इससे पहले पिछले सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस हेडक्वार्टर के करीब वाली मस्जिद में उस समय बम धमाका किया गया था, जब उसमें पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे थे. उस धमाके में 101 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से करीब 90 पुलिसकर्मी थे. उस धमाके की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) या पाकिस्तान तालिबान (Pakistan Taliban) ने ली थी. पाकिस्तान तालिबान ने रविवार के धमाके की भी जिम्मेदारी ली है और कहा है कि इस बार भी उसके निशाने पर पुलिसकर्मी ही थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pakistan quetta blast at army canttonment gate before PSL Match death toll several injured watch Video
Short Title
क्वेटा में आर्मी कैंट गेट पर फटा बम, बराबर में मैच खेल रहे थे बाबर आजम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Blast
Caption

Pakistan Blast

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के क्वेटा में आर्मी कैंट गेट पर फटा बम, 5 मरे, करीब ही मैच खेल रहे थे बाबर आजम, देखें VIDEO