सिंधु जल समझौता रद्द करने के भारत के ऐलान ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. इससे बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और दूसरे कद्दावर नेताओं ने भारत को देख लेने की धमकी दी है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के हर हमले का हम जवाब देंगे. पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत को गीदड़भभकी दी है. इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी भारत के हर हमले का जवाब देने की बात कही थी. फिलहाल भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर भी बैन लगा दिया है. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
सिंधु जल समझौता रद्द करने से पाकिस्तान में बवाल
सिंधु जल समझौता रद्द करने के भारत के फैसले ने पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है. पड़ोसी देश की राजनीति में भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जा रहा है और विपक्षी नेता सरकार से जवाब मांग रहे हैं. अब पाकिस्तान के पीएम ने कहा है कि हम भारत के हर हमले का जवाब देंगे. इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने कहा था, 'इंडिया को सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर मैं एक बात कहना चाहता हूं कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी. इस नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर हम इसमें उनका खून बहाएंगे.' पाकिस्तान के हुक्मरानों की ओर से आ रही ये धमकियां उनकी बौखलाहट को दिखाने के लिए काफी हैं.
यह भी पढ़ें: 'इसकी कोई माफी नहीं', पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश, कैंडिल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी और ओवैसी
पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भी बदले की कार्रवाई की है. पाकिस्तान ने सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारतीय नागरिकों को जारी सभी वीजा कैंसल कर दिए हैं. इसके अलावा, भारत के साथ व्यापार, शिमला समझौते समेत सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में बड़ी लीड? टूरिस्ट्स से धर्म पूछने वाला खच्चर ऑपरेटर गिरफ्तार
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

शहबाज शरीफ की भारत को गीदड़भभकी
सिंधु जल नदी समझौते पर रोक से बौखलाया पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ देने लगे देख लेने की गीदड़भभकी