इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी संघर्ष फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. अंतर्राष्ट्रीय दबाव और मध्यस्थता की कोशिशें भी अब तक कामयाब नहीं हो पाई हैं. इस बीच पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार (Pakistan Government) ने इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्स के बीच नेतन्याहू को युद्ध अपराधी बनाने की मांग की है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह की ओर से बयान जारी किया गया है.
बेंजामिन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी बनाने की मांग
राणा सनाउल्लाह की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, 'शहबाज शरीफ सरकार ने आधिकारिक तौर पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘आतंकवादी’ के तौर पर मान्यता देने का फैसला किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री मानवता के खिलाफ अपराधी हैं और उन्हें युद्ध अपराधी के तौर पर माने जाने की मांग भी हम विश्व समुदाय से करते हैं.' पाकिस्तान के इस फैसले का हमास की ओर से औपचारिक तौर पर स्वागत किया गया है.
यह भी पढ़ें: Joe Biden नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति का चुनाव, शेयर किया इमोशनल लेटर
बता दें कि पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी (TLP) की ओर से फिलिस्तीन के समर्थन में पिछले काफी समय से रैलियां और प्रदर्शन हो रहे हैं. रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार की टीएलपी प्रतिनिधियों के साथ लंबी बैठक हुई थी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान सरकार की ओर से टीएलपी की प्रशंसा की गई और उनकी मांगों को मानते हुए नेतन्याहू को सरकार की ओर से 'आंतकवादी' घोषित किया गया है.
'पाकिस्तान करेगा फिलिस्तीनियों की मदद'
टीएलपी और पाकिस्तान की सरकार के बीच हुए समझौते के बाद राणा सलाउल्लाह ने इजरायल की निंदा करते हुए कहा कि फिलिस्तीन के लोगों और गाजा के मासूमों के साथ बर्बरता की जा रही है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान सरकार और आम लोग फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए तैयार हैं. सरकार की तरफ से ऐलान करना चाहता हूं कि फिलिस्तीन के लोगों का इलाज पाकिस्तान में किया जाएगा. उन्हें हर संभव मदद भी देंगे.'
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं Jaishankar के नए दोस्त David Lammy
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan ने Israel के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को घोषित किया 'आतंकी'