जम्मू-कश्मीर में नापाक हरकत करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को संबोधित किया. इस दौरान अपनी नाकामी और दगाबाजी को कुबूल करने की बजाय भारत पर ही आरोप लगाता नजर आए. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार देश के तौर पर पाकिस्तान ने क्षेत्रीय शांति और अपने लाखों नागरिकों की जान की खातिर संघर्ष विराम पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. इतना ही नहीं, पाक पीएम बेशर्मी से चीन की तारीफ में कसीदे भी पढ़ते नजर आए.
शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन की आवाम ने पाकिस्तान की हर मुश्किल में साथ दिया है. उन्होंने कहा कि आज जो हुआ इसकी तारीख को हमेशा याद रखा जाएगा.
शहबाज ने कहा कि एक जिम्मेदार देश के तौर पर पाकिस्तान ने क्षेत्रीय शांति और अपने लाखों नागरिकों की जान की खातिर संघर्ष विराम पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. हमें पूरा विश्वास है कि जल संसाधनों के वितरण और जम्मू-कश्मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप शांतिपूर्ण बातचीत का रास्ता अपनाया जाएगा.
मित्र देशों को जताया आभार
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस दौरान अपने मुस्लिम मित्र देशों के समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने इसे पाकिस्तान की कूटनीतिक जीत बताते हुए कहा कि यह समर्थन भारत के खिलाफ हमारी नैतिक और सैद्धांतिक लड़ाई को ताकत देता है.
पाकिस्तानी पत्रकार और मीडिया की तारीफ की
शहबाज शरीफ ने अपनी मीडिया और पत्रकारों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय फर्जी खबरों का जिम्मदारी से मुकाबला किया और सच्चाई को दिखाया. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की सच की आवाज बुलंद होती रहेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan PM Shahbaz Sharif
India-Pakistan Tension: 'पाकिस्तान ये तारीख याद रखेगा, राष्ट्रपति Xi Jinping ने हर मुसीबत...', चीन की तारीफ में शहबाज शरीफ ने पढ़े कसीदे