पहलगाम टेरर अटैक (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने सिंधु जल नदी समझौता रद्द कर दिया है. इसके बाद से पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने भारत को आंखें दिखा रहे हैं, लेकिन अब उनके बड़े भाई ने ही लगाम कस दी है. पूर्व पाक पीएम और पीएमएलएन (PML-N) नेता नवाज शरीफ ने अपने भाई और मौजूदा सरकार को नसीहत दी है कि भारत के साथ युद्ध से बचना चाहिए. पहलगाम हमले के बाद बने हालात पर पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में लिए फैसलों की जानकारी शहबाज शरीफ ने पूर्व पाक पीएम को दी. इसके बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को दोनों देशों के बीच शांति कायम करने की कोशिशों पर ध्यान देने की सलाह दी है.
नवाज शरीफ ने भाई के पर कतरे
पहलगाम हमले को पाक पीएम शहबाज शरीफ ने फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन कहा था. पाक पीएम ने झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अशांति बनाने के लिए भारत ने ही अपने लोगों पर हमला कराया है. शहजाब लगातार भारत के साथ युद्ध के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं. दैनिक ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीएमएलएन अध्यक्ष नवाज शरीफ ने सरकार और अपने भाई को सलाह दी है कि भारत के साथ शांतिपूर्ण सलंबंधों की बहाली के लिए कोशिश होनी चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान के चुनैतीपूर्ण हालात का हवाला देते हुए युद्ध से बचने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और एक्शन, 16 PAK यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, देखें पूरी लिस्ट
नवाज शरीफ ने शांतिपूर्ण समाधान पर दिया जोर
ट्रिब्यून के मुताबिक, नवाज शरीफ भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए जाने के विचार से सहमत नहीं हैं. उन्होंने सलाह दी है कि दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की कोशिश होनी चाहिए. दावा किया जा रहा है कि शहबाज शरीफ ने सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन हम किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम हैं. आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे पाकिस्तान के लिए युद्ध अभी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: आतंकियों की आंख होते हैं OGWs, आइए जानते हैं क्यों भारतीय सेना पड़ी इनके पीछे, क्या इनकी वजह से ही मारे गए 26 लोग
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

नवाज शरीफ ने ही भाई शहबाज की बोलती की बंद
हेकड़ी दिखा रहे Pakistan के PM शहबाज शरीफ को बड़े भाई नवाज शरीफ ने चेताया, 'भारत के साथ युद्ध हुआ तो...'