डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) बार-बार गिरफ्तारी से बच रहे हैं. उनके समर्थकों का हंगामा उन्हें अब गिरफ्तारी से बचा रहा है. पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है. उनके आवास के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद हैं, जिसकी वजह से पुलिस उन तक वारंट भी नहीं पहुंचा पा रही है. लगातार 8 घंटे तक पुलिस ने कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों को निराशा ही हाथ लगी.इमरान खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार छोड़ी. जमकर सियासी ड्रामा मचा लेकिन पुलिस की गिरफ्त से इमरान खान बाहर ही रहे.
इमरान खान के समर्थक उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस के सामने मजबूती से डट गए हैं. तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक बख्तरबंद गाड़ी के पीछे चलकर खान के जमान पार्क स्थित आवास की ओर बढ़ रही है और पानी की बौछार कर पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों को तितर-बितर किया जा रहा है. पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर हंगामा बरपा है.
तोशाखाना मामले में घिरते जा रहे हैं इमरान खान
इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तोशाखाना मामले में खान को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीम यहां आई है. इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं.
इसे भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, इस्लामाबाद के DIG घायल, PTI समर्थकों ने किया पथराव
इसलिए नहीं हो पा रही है इमरान खान की गिरफ्तारी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और PTI कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं. इमरान खान के समर्थकों, जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया.
आजादी मार्च को हथियार बना रहे हैं इमरान खान
पथराव के चलते पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (अभियान) शहजाद बुखारी घायल हो गए. झड़पों में खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं. इमरान खान ने एक वीडियो संदेश में अपने समर्थकों से 'वास्तविक आजादी' के लिए घरों से निकलने की अपील की है.
गिरफ्तारी से डरे इमरान खान क्या बोले?
इमरान खान ने वीडियो में कहा, 'सरकार को लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश सो जाएगा. आपको उन्हें गलत साबित करना होगा. अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे तथा इन चोरों और देश के लिए निर्णय लेने वाले एक व्यक्ति की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे.'
पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव कराना चुनौती
एक तरफ इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी साफ कर दिया है कि चुनाव के दौरान देश के भीतर आर्मी तैनात नहीं होगी. पुलिस पर पहले से ही सरकार के समर्थन में काम करने के आरोप लगते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चीनी सेना को 'Great Wall of steel' बनाएंगे जिनपिंग, दुनिया को ताकत दिखाने के लिए ड्रैगन ने बनाया प्लान
पाकिस्तान, अफगानिस्तान बॉर्डर पर बुरी तरह घिर गया है. अफगानी आतंकी पाकिस्तान के भीतर भी विद्रोह की आग सुलगा रहे हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तानी सेना पहले भी हाथ-पांव मार रही है. अगर चुनाव हुए तो इमरान खान के लिए चीजें और बुरी हो सकती हैं. पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव कराना चुनौती बन गई है. बूथ कैप्चरिंग और पुलिस का समर्थन न होना, इमरान खान का सियासी गेम बिगाड़ सकती है.
पाकिस्तान का हाल बेहाल?
पाकिस्तान आर्थिक तंगी से बुरी तरह से जूझ रहा है. विदेशी कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, इस वजह से चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. IMF ने भी पाकिस्तान की मदद करने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली पर भी सियासी कलह की बड़ी वजह बनती जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बार-बार गिरफ्तारी से बच रहे इमरान खान, सेना से लेकर सियासत तक भूचाल, क्यों पाकिस्तान का हाल है बेहाल?