डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) पाकिस्तान, आर्थिक बदहाली के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान में मुफ्ट आटे के लिए नागरिक आपस में भिड़ जा रहे हैं. नागरिकों के पास इतने पैसे नहीं बचे हैं कि वे आटा तक खरीद सकें. पेशावर में एक आटे से भरी ट्रक में ऐसी लूट मची, जिसे देखकर दुनिया पाकिस्तान पर तरस खा रही है. 
 
 पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए पाकिस्तान सरकार ने एक मुफ्त आटा योजना शुरू की है. आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों में मुफ्त आटा बांटा जा रहा है. महंगाई को मात देने के लिए  पंजाब प्रांत के गरीबों के लिए रमजान पैकेज के तहत मुफ्त आटा योजना शुरू की गई. इसी योजना के दौरान नागरिकों ने लूट मचा दी.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की सांसदी गई, वायनाड में कब होंगे उपचुनाव? चुनाव आयोग ने दे दिया जवाब

मुफ्त आटे के लिए लड़-भिड़ रहे हैं लोग, मची खुली लूट

ट्विटर पर अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पेशावर में सैकड़ों पाकिस्तानी गरीब लोगों के लिए गेहूं का आटा ले जा रहे एक ट्रक के पीछे भागते और झपटते दिख रहे हैं. वीडियो में नागरिकों आटा हासिल करने के लिए लड़-भिड़ रहे हैं. लोग एक-दूसरे को कोहनी मार रहे हैं. लोग ट्रक पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. राशन वितरण केंद्र तक आटा पहुंचने से पहले ही लोग लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- लक्षद्वीप के MP मोहम्मद फैसल की सांसदी बहाल, राहुल गांधी को भी मिलेगा मौका?

ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा कि पाकिस्तान सरकार ने सांबरयाल की आटा मिलों को मुफ्त  आटा बांट रही थी लेकिन इससे पहले पेशावर में लोगों ने मुफ्त आटे से भरी ट्रक को लूट लिया. 

आटे के इंतजार में जा रही है जान

प्रदर्शनकारी आटा लेने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे. जब उनका धैर्य टूटा तो उन्होंने सड़क जाम कर दिया और आटा लूटने लगे. लोगों को 10 किलोग्राम का पैकेट तक हासिल नहीं हो सका. डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने गरीबों के लिए राहत पैकेज लॉन्च किया गया था, जिसमें लूट मच गई.

देखें आटे की लूट का वीडियो-

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ दिनों में कम से कम चार बुजुर्गों की मुफ्त आटा लेने की कोशिश करने के दौरान मौत हो गई. वितरण केंद्रों तक लोग पहुंच ही नहीं पा रहे हैं. भीषण लूट की वजह से लोग हैरान हैं. लोगों की वितरण केंद्रों पर इंतजार करते करते भी मौत हो रही है. 

बदहाल पाकिस्तान को नहीं मिल रहा किसी का साथ

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है. पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा भंडार करीब 3 बिलियन अमरीकी डालर तक नीचे गिर गया है. देश को फंडिंग की तत्काल जरूर है लेकिन मदद के लिए न तो कोई देश सामने आ रहा है, न ही IMF. पाकिस्तान अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान को धन की सख्त जरूरत है लेकिन उसके साथ कोई नहीं खड़ा है. उसके दोस्त चीन ने उसे धोखा दिया है. लोग बुनियादी जरूरतों के लिए भी तरस रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan people Fighting Over Free Flour Country Facing Economic Crisis watch viral video
Short Title
पाकिस्तान में मुफ्त आटे के लिए भिड़े लोग, बदहाल देश में लूटेरी बनी जनता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान में आर्थिक संकट से बेहाल हैं लोग.
Caption

पाकिस्तान में आर्थिक संकट से बेहाल हैं लोग.

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में मुफ्त आटे के लिए भिड़े लोग, बदहाल देश में लूटेरी बनी जनता, देखें VIDEO