डीएनए हिंदी: हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में कई बार यात्री अपना आपा खो देते हैं जिसके चलते विवाद खड़ा हो जाता है. कुछ ऐसा ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) की एक फ्लाइट में हुआ. यह फ्लाइट पेशावर से दुबई (Peshawar To Dubai) जा रही थी. बीच सफर के दौरान ही यात्री ने जमकर हंगामा किया और उसने सीटों से लेकर खिड़की और जहाज की छत पर लात-घूंसे तक चलाने लगा. इस दौरान इस शख्स ने फ्लाइट के क्रू के साथ भी बदतमीजी की थी.

इस मामले में पाकिस्तान की राष्ट्रीय मीडिया संस्था ने बताया है कि ये घटना 14 सितंबर की है. पीआईए की पीके-283 में सवार एक यात्री क्रू मेंबर के साथ किसी बात को लेकर बहस करने लगा था. इस बहस के बाद यात्री विमान में ही अजीबोगरीब हरकतें करने लगा. इसके बाद जब उसे रोकने के प्रयास किए गए  तो अचानक आपे से बाहर हो गया और फिर  खिड़की पर लात मारकर उसे तोड़ने की कोशिश करने लगा जो कि अन्य लोगों के लिए बेहद डरावनी स्थिति थी.

24 घंटों में भूकंप के 100 से ज्यादा झटकों से सहमा ताइवान, वीडियो देख कांप उठेंगे आप

क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी 

ऐसा नहीं है कि यह शख्स खिड़कियों में लात-घूसे मारने तक सीमित रहा बल्कि यात्री को सीट से बांधा सिरफिरे यात्री ने सीट पर घूंसा भी मारा फिर वो चेहरा नीचे कर फर्श पर लेट गया. वह विमान में लगातार हिंसक बना रहा. इसके बाद फ्लाइट के क्रू सदस्यों ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया जिसके बाद स्थिति पर काबू करने के लिए यात्री को सीट से बांध दिया गया था जिसके चलते फ्लाइट का संचालन सही से हो सका. 

20 लाख घर खाली, 500 फ्लाइटें रद्द... 270KM रफ्तार से हवाएं, क्या है ये तूफान जो मचा रहा तबाही?

वायरल हुआ घटना का वीडियो

आपको बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट कहता हुआ दिख रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरते ही इसने ये हरकतें शुरू कर दी हैं. यहां मौजूद अन्य यात्री भी गवाह हैं. ये बाकी मुसाफिरों को तंग कर रहा है. ये सब लोग इसी को देख रहे हैं. कभी ये अजान देता है तो कभी नीचे लेट जाता है. इसने अपना सारा सामान निकालकर बाहर रख दिया है जिसके चलते यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ताइवान के सिर पर Biden का हाथ! बोले- चीनी हमलों का जवाब देगी अमेरिकी सेना

एयरलाइन कंपनी ने लिया एक्शन

वहीं अब इस मामले में नियमों और प्रोटोकाल के अनुसार फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से बात की और सुरक्षा मांग. इसके बाद दुबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. एयरलाइन कंपनी ने यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, ऐसे में वह अब कभी फ्लाइट में यात्रा नहीं कर सकेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pakistan passenger suddenly started kicking punching flight airline took strict action
Short Title
फ्लाइट में अचानक लात-घूंसे चलाने लगा शख्स, एयरलाइन लिया सख्त एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan passenger suddenly started kicking punching flight airline took strict action
Date updated
Date published
Home Title

Flight में अचानक लात-घूंसे चलाने लगा शख्स, एयरलाइन ने लिया सख्त एक्शन