बांग्लादेश की सरकार की कमान मोहम्मद यूनुस के हाथ में आते ही भारत के साथ उसके संबंधों में कटुता आने लगी है. वहां से लगातार भारत विरोधी बयान और गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के बनने के बाद से पाकिस्तान के साथ रिश्ते मजबूत करने की कवायद की जा रही है. पिछले साथ लंबे समय से सत्ता में मौजूद रहीं शेश हसीना को हटाकर यूनुस के हाथ में वहां की सत्ता दी गई. उसके बाद से मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की तीन मुलाकात हो चुकी है. ये तीन मुलाकातें महज चार महीने के भीतर ही हुई है. साथ ही बांग्लादेश की फौज के जनरल की मुलाकात पाकिस्तान में पाक आर्मी के चीफ असिफ मुनिर के साथ हो गई है. इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के रक्षा प्रतिनिधिमंडल की आपस में बातचीत हुई. दोनों देशों के बीच रक्षा रणनीति और इस क्षेत्र में आपसी सहयोग बनाने की कोशिशों को लेकर हुई है. अब ताजा अपडेट ये है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की एक हाई प्रोफाइल डेलिगशन यूनुस के निमंत्रण में ढाका पहुंची हुई है.
बांग्लादेश के दौरे पर आईएसआई के बड़े अधिकारी
इस आईएसआई के डेलिगशन में मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर की भी उपस्थित थे. शाहिद अमीर चीन में पाक के मिलिट्री डिप्लोमेट के तौर पर तैनाच रह चुके हैं. साथ ही आईएसआई के ऑफिसर आलम आमिर अवान और मोहम्मद उस्मान जतीफ भी मौजूद थे. आईएसआई का ये डेलिगशन 24 जनवरी यानी कल तक बांग्लादेश में मौजूद रहेगी. साथ ही मीडिया की कई खबरों में आईएसआईए के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक भी बांग्लादेश पहुंचे हुए हैं. आपको बताते चलें कि आईएसआई पर आतंक फैलाने का कई देशों की तरफ से इल्जाम लगता रहा है. आईएसआई वहीं संस्था है जो लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. साथ ही कशमीर में आतंक को बढ़ावा देता रहा है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान की नई रणनीति
जानकारों के अनुसार आईएसआई ऑफिसर्स का बांग्लादेश जाने के पीछे का मकसद फौजी, खुफिया और सुरक्षा के क्षेत्र एक-दूसरे के साथ सहयोग को स्थापित और मजबूत करना हो सकता है. जानकारों के मुताबिक भारत पर दवाब बनाने के लिए बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ लगातार सझेदारी को बढ़ा रहा है. साथ ही बांग्लादेश भारत के खिलाफ अपनी ताकत को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में किसी भी तरह के कॉन्फ्लिक्ट की स्थिति में वो अपने को भारत के मुकाबले मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ है. इस्लामिक नितियों के आधार पर बांग्लादेश और पाकिस्तान एक दूसरे के बेहद नजदीक आ रहे हैं. भविष्य में भारत के लिए ये डेवलपमेंट एक चुनौती खड़ी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Israel ने राफा को खाली करने से किया इनकार, हमास के साथ मिस्र की बढ़ी टेंशन
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत के साथ तनाव के बीच बांग्लादेश में पाकिस्तान की एंट्री, मोहम्मद यूनुस ने ISI को क्यों बुलाया?