डीएनए हिंदी: पाकिस्तान इन दिनों महंगाई, गरीबी और अकाल से जूझ रहा है. कई राज्यों में आम जनता रोटी, दाल और बिजली के लिए तरस रही है. कई इलाकों में गेहूं की कमी है और लोगों को खाने के लिए आटा भी नहीं मिल रहा है. महंगाई और अकाल के इस बुरे दौर में अब पड़ोसी देश ईरान ने पाकिस्तान पर 4 लाख करोड़ का भारी भरकम जुर्माना ठोकने की धमकी दे डाली है. पाकिस्तान को पड़ोसी देश अफगानिस्तान में सरकार चला रहे तालिबान का पाकिस्तान गुट भी लगातार धमकियां दे रहा है. यानी पाकिस्तान इन दिनों देश की समस्याओं से लेकर पड़ोसियों तक से घिरा हुआ है.
ईरान ने पाकिस्तान पर 18 बिलियन डॉलर यानी लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी है. मामला गैस पाइपलाइन का है. दरअसल, साल 2009 में जब आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सरकार थी तब पाकिस्तान सरकार और ईरान सरकार के बीच गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत पाकिस्तान में 800 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन बिछाई जानी थी. इसके बाद ईरान गैस की सप्लाई करता था.
यह भी पढ़ें- POK में भूख से बेहाल हैं बच्चे, पाकिस्तान में आटे, दाल और बिजली के लिए अब सड़क पर उतरी जनता
अमेरिका की आड़ ले रहा पाकिस्तान
गैस पाइपलाइन का यह प्रोजेक्ट पिछले 14 सालों से रुका हुआ है. पाकिस्तान का कहना है कि अमेरिका ने ईरान पर जो प्रतिबंध लगाए हैं उनकी वजह से यह प्रोजेक्ट रुका हुआ है. दूसरी तरफ, ईरान ने अपनी सीमा में आने वाले हिस्से में पाइपलाइन बिछा डाली है. पाकिस्तान का कहना है कि वह तो पाइपलाइन बिछाने को तैयार है लेकिन अमेरिका ऐसा नहीं करने दे रहा है. इसी से परेशान अब जुर्माना लगाने की धमकी दे रहा है.
यह भी पढ़ें- यह मुस्लिम देश है भारत का दोस्त, अपने शहर का नाम रखा HIND City पर हिन्दुस्तान से नहीं इसका मतलब
ईरान ने पाकिस्तान को 2024 तक का समय दिया है. उसके बाद भी पाइपलाइन नहीं बिछी तो ईरान जुर्माना लगाएगा. पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए तो कहा जा सकता है कि वह 2024 क्या 2040 में भी ऐसे किसी प्रोजेक्ट में अपने पैसे खर्च करने की नहीं सोचेगा. शायद यही वजह है कि परमाणु कार्यक्रम और हथियारों पर खूब रुपये उड़ाने वाला पाकिस्तान गैस पाइपलाइन नहीं बिछा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कंगाल पाकिस्तान की अब ये पड़ोसी देश ले रहा क्लास, पढ़ें किस बात पर ठोक रहा 4 लाख करोड़ का जुर्माना