Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन में उनके समर्थकों और इनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं की ओर से इस्लामाबाद में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है. इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की अगुवाई में किए जा रहे इस प्रोटेस्ट में प्रदर्शकारियों की मांग है कि उनकी फौरान रिहाई की जाए. प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शकारियों ने मेन हाईवे पर पाक सेना के रेंजर्स को अपनी कार से कुचलकर मार दिया है. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से शूट एट साइट के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही इस्लामाबाद में कर्फ्यू लगाया गया है.
100 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी
इमरान खान की रिहाई के लिए किए जा रहे आंदोलन के दौरान प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें अब तक 4 रेंजर्स और 2 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. साथ ही 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इस्लामाबाद में पूरी तरह से तनाव फैला हुआ है. प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश हैं.
क्यों हो रहे देशव्यापी प्रदर्शन?
पाकिस्तान के पूर्व पीएम 72 साल के इमरान खान जेल के सलाखों के पीछे बंद हैं. उन्हें पिछले साल अगस्त के महीने में गिरफ्तार किया गया था. उनकी तरफ से देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की गई थी. उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने इसको लेकर एक वीडियो संदेश भी जारी किया था. उस वीडियो संदेश में उन्होंने पाकिस्तान की फौज और मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. साथ ही विदेशी ताकतों पर भी पाकिस्तान की सत्ता को पलटने में शामिल होने के आरोप लगाए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हिंसक आंदोलन, 4 जवानों की मौत, शूट एट साइट आदेश जारी