डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सरकार ने दुनिया भर की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है. इस कार्रवाई से पहले पाकिस्तान सरकार ने विकीपीडिया को तीन दिन का समय देते हुए जवाब मांगा था. विकीपीडिया ने न तो कथित 'ईशनिंदा' वाला कॉन्टेंट हटाया और न ही इस बारे में पाकिस्तान सरकार को कोई सफाई दी. इससे नाराज सरकार ने विकीपीडियो को पाकिस्तान में पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है.
'द न्यूज' अखबार की खबर के अनुसार, विकिपीडिया को ब्लैक लिस्ट में डालने की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कुछ दिन पहले ही विकिपीडिया की सेवा को 48 घंटे के लिए बाधित और धीमा कर दिया था. पीटीए ने विकिपीडिया को चेतावनी दी थी कि अगर वेबसाइट पर उपलब्ध 'ईशनिंदा' से संबंधित सामग्री हटाई नहीं जाती है, तो उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी नेता का फॉर्मूला- एक हाथ में कुरान, दूसरे में एटम बम, फिर देखो कौन नहीं देता पैसे
पहले भी विकीपीडिया के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
खबर के मुताबिक, जब पीटीए के प्रवक्ता से शुक्रवार देर रात संपर्क किया गया और विकिपीडिया को 'ब्लॉक' करने के बारे में पूछा गया, तो अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए 'हां' में जवाब दिया. हाई कोर्ट के निर्देश पर पीटीए ने 48 घंटों के लिए विकिपीडिया को बाधित और धीमा कर दिया था, क्योंकि उस पर ईशनिंदा सामग्री थी.
आपको बता दें कि विकिपीडिया एक मुफ्त ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे दुनियाभर के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया और संपादित किया गया है. इसका संचालन विकिमीडिया फाउंडेशन करता है. पीटीए के प्रवक्ता ने कहा, 'विकिपीडिया को नोटिस जारी करके ईशनिंदा से जुड़े कॉन्टेंट को ब्लॉक करने/हटाने का निर्देश दिया गया था. उसे पेशी का अवसर भी दिया गया. हालांकि, विकीपीडिया ने न तो ईशनिंदा कॉन्टेंट हटाने के निर्देश का पालन किया और न ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ.'
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को IMF ने भी दिखाया ठेंगा, क्या अब श्रीलंका जैसा ही होगा पड़ोसी देश का हाल
पाकिस्तान में सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी फेसबुक और यूट्यूब को पूर्व में ईशनिंदा वाली सामग्री को लेकर ‘ब्लॉक’ किया गया था. मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है. ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान में कई बार हिंसक घटनाएं भी हो चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विकीपीडिया ने नहीं मानी थी बात, पाकिस्तान सरकार ने लगा दिया बैन