डीएमए हिंदी: मंहगाई की मार ने पाकिस्तान को कंगाल कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान सरकार के पास अपने अधिकारियों के रिटायरमेंट पर फेयरवेल पार्टी देने के भी पैसे नहीं है. दरअसल , पाकिस्तान के विदेश सचिव असद मजीद खान (Asad Majeed Khan) कल यानी 17 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से उनके रिटायर होने से एक दिन पहले यानी आज 16 अगस्त को उनके सम्मान में डिनर पार्टी रखी गई है. इस पार्टी में विदेश मंत्रालय के सभी आला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डिनर पार्टी में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी , डायरेक्टर जनरल, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है. लेकिन मंत्रालय की तरफ से डिनर पार्टी में होने वाले खर्च के लिए एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पार्टी में आने वाले सभी अधिकारी अपने ओहदे यानी पोस्ट के हिसाब से फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन (Financial Contribution) करें.

किस अधिकारी से कितने लिए जा रहे पैसे?
Zee Media के पास पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के सर्कुलर की कॉपी के मुताबिक,  एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अफसर को 6000 रुपये, असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसरों को 1000 रुपये का कॉन्ट्रिब्यूशन देने की बात कही गई है. इस पैसे को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी डायरेक्टर जनरल रैंक के एक अफसर को दी गई है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के नुकसान से भारत का बन गया काम, 20 साल के इस घातक गेंदबाज Asia Cup से हुई छुट्टी?

गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले कुछ समय से दिवालिया हालत से गुजर रहा है. देश में महंगाई आसमान छू रही है. हालत ऐसे हैं कि शहबाज शरीब का नेशनल असेंबली भंग कर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. वहीं पूर्व पीएम इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद तीन साल की सजा सुनाई गई है.

असद ने इमरान खान को हटाने की रची थी साजिश
इमरान खान ने पीएम पद से इस्तीफा देने से पहले अमेरिका पर साचिश रचने का आरोप लगाया था. जिसमें उन्होंने एक पत्र का हवाला दिया था. जिसे आंतरिक रूप से 'साइफर'  के तौर पर जाना जाता है. साइफर अमेरिका के तत्कालीन पाकिस्तानी राजदूत की तरफ से भेजा गया था. दरअसल इमरान खान ने असद मजीद पर आरोप लगाया था. पूर्व पीएम ने कहा था कि असद विदेशी अमेरिका के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उसका सूबत ये पत्र है.

अमेरिकी मीडिया के दावे में भी साजिश की बात
हाल ही में अमेरिका के द इंटरसेप्‍ट मीडिया संस्थान ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत असद मजीद खान और अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के सीक्रेट मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने की डील हुई थी. यही आरोप इमरान खान ने लगाए थे कि उनके पास PTI सरकार को गिराने के लिए रची गई विदेशी साजिश के सबूत हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan Foreign Secretary Asad Majeed Khan farewell collecting donation imran khan america conspiracy
Short Title
कंगाल पाकिस्तान के हालात बदतर, चंदा मांगकर डिप्लोमैट को दे रहा Farewell
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Pakistan Foreign Secretary Asad Majeed Khan
Caption

 Pakistan Foreign Secretary Asad Majeed Khan

Date updated
Date published
Home Title

कंगाल पाकिस्तान की हालात बदतर, चंदा मांगकर डिप्लोमैट को दे रहा Farewell

Word Count
512