डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार एक पत्रकार के साथ बदसलूकी को लेकर विवादों में घिर गए हैं. आरोप है कि आईएमएफ प्रोग्राम को लेकर सवाल पूछने पर इशाक डार भड़क गए और उन्होंने एक पत्रकार को थप्पड़ मार दिया. पत्रकार ने वाशिंगटन स्थित वैश्विक ऋणदाता से 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा हासिल करने में सरकार की विफलता पर सवाल उठाया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को तब हुई जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार नेशनल असेंबली के सत्र को संबोधित करने के बाद संसद परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी पत्रकार शाहिद कुरैशी ने उनसे संपर्क किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर डार से पूछ रहे हैं कि क्या आप बात करना चाहेंगे और मंत्री ने जवाब दिया कि वह अभी अभी भाषण देकर निकले हैं. इसके बाद पत्रकार कुरैशी नहीं रुके और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम की प्रगति के बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- 58 मिनट में 79 बार तालियां, ऑटोग्राफ-सेल्फी की होड़, यूएस संसद को दीवाना कर गए PM Modi
रिपोर्टर ने आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जीवा के साथ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालिया बैठक का जिक्र किया. डार ने सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन पत्रकार ने बात जारी रखी और वाशिंगटन स्थित वैश्विक ऋणदाता से 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा हासिल करने में सरकार की विफलता पर सवाल उठाया. इसके बाद डार ने जवाब दिया कि सौदा नहीं हो सका क्योंकि आप जैसे लोग सिस्टम में हैं. पत्रकार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि पत्रकार ‘सिस्टम’ का हिस्सा नहीं हैं बल्कि केवल सवाल पूछते हैं. इस पर डार क्रोधित हो गए और पत्रकार से भिड़ गए.
विदेश मंत्री ने मारा थप्पड़-पत्रकार
डार ने उससे पूछा कि वह क्या चाहते हो और उसे खुदा से डरने के लिए कहा. खबर में कहा गया है कि इसके बाद डार ने पत्रकार का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया और सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन जब्त करने और फेंकने का भी निर्देश दिया. इसके बाद वित्त मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और डार को पार्किंग स्थल में एक वाहन की ओर ले गए. पत्रकार ने बाद में एक और वीडियो जारी किया जिसमें उसने घटना का विस्तृत विवरण दिया और दावा किया कि डार के सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया था और मंत्री ने उसे थप्पड़ मारा था.
Finance minister of Pakistan
— Nayeema Mehjoor (@nayeema1) June 22, 2023
pic.twitter.com/GdRNJNuFd8
पत्रकार ने दावा किया, 'उन्होंने मुझे दोनों तरफ से पकड़ लिया जिसके बाद इशाक डार ने मुझे थप्पड़ मारा.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली है. कुरैशी ने कहा, 'जाते समय, डार ने अपने सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि वे मेरा पीछा करें और मुझे सबक सिखाएं. उन अधिकारियों ने तब तक मेरा पीछा किया जब तक मैं संसद की दूसरी मंजिल पर नहीं पहुंच गया.' (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IMF प्रोग्राम पर पूछा सवाल तो भड़क गए पाकिस्तान के विदेश मंत्री, पत्रकार को जड़ा थप्पड़, Video वायरल