डीएनए हिंदी: एक तरफ भारत में कहीं लोग कम बारिश से परेशान हैं और कहीं बारिश ने बाढ़ से तबाही मचा दी है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी बाढ़ की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 1,100 के निशान को भी पार कर गया है.  लगभग आधा पाकिस्तान इस बेहाल स्थिति में है कि ना खाने को कुछ है औऱ ना ही रहने को जगह. सड़कें और पुल टूट गए हैं. बिजली-पानी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अपनों को खोने का गम हर मुश्किल पर भारी पड़ रहा है. इन हालातों पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना जताई है.

पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 1,136 लोगों की मौत
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA)के मुताबिक अब तक मरने वालों की संख्या 1,136 है तो 1,634 लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं. हर 7 में से एक पाकिस्तानी बाढ़ से प्रभावित है. यही नहीं इस दौरान कई एकड़ की फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं. पंजाब के सिंध और पंजाब प्रांतों में गन्ना और कपास की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इसके अलावा, प्याज, टमाटर और खरीफ की मिर्च को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. अकेले कपास की फसलों के नुकसान का अनुमान 2.6 अरब डॉलर आंका गया है. यही नहीं बारिश और बाढ़ से 8,00,000 से अधिक मवेशी भी मारे गए हैं. 

ये भी पढ़ें- बाढ़ में तबाह हुआ इस पाकिस्तानी सिंगर का घर, छोटे बच्चों के साथ सड़क पर रहने को हुआ मजबूर

यह भी पढ़ें- Pakistan: बाढ़ से मची तबाही, सैंकड़ों बच्चों समेत एक हजार लोगों की मौत, करोड़ों बेघर, आपातकाल लागू

नेशनल एमरजेंसी घोषित
 NDMA के मुताबिक पाकिस्तान के बीते 30 सालों का डाटा बताता है कि यहां 134mm बारिश हुई है जबकि इस साल 388.7mm बारिश दर्ज की गई है. यह औसत से 190.07% ज्यादा है.जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के 110 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. सिंध, बलूचिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में सबसे ज़्यादा हालात ख़राब हैं.

बीते एक दशक में पाकिस्तान में यह सबसे बुरी और खतरनाक प्राकृतिक आपदा है. करोड़ों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है और अब पाकिस्तान सरकार ने इसे नेशनल एमरजेंसी भी घोषित कर दिया है. इस भीषण मुश्किल समय में पाकिस्तान (Pakistan) ने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. कई देशों की तरफ से मानवीय सहायता दी भी गई है. 

यह भी पढ़ें- अल्लाह का धर्म फैलाने के लिए बनानी होगी इस्लामिक आर्मी, मुस्लिम स्कॉलर का भड़काऊ वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan floods death toll crosses 1100, rainfall continues pak seeks help pm narender modi twitter
Short Title
Pakistan: खौफनाक हुआ बाढ़ का कहर, 1,100 से ज्यादा की मौत, फसलों से सड़कों तक सब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Flood
Caption

Pakistan Flood

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan: खौफनाक हुआ बाढ़ का कहर, 1,100 से ज्यादा की मौत, फसलों से सड़कों तक सब बर्बाद