पाकिस्तान चुनाव नतीजे हैरान करने वाले हैं, क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार जीतों की संख्या के लिहाज से सबसे ज्यादा है. इमरान खान जेल में बंद हैं और उनकी सत्ता में अभी वापसी नहीं दिख रही है. अब इस खंडित जनादेश के बाद बाकी राजनीतिक दलों ने सरकार बनाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया ग्रुप की मानें, तो पीपीपी (PPP) की ओर से बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दबाव बना रही है. नवाज शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर रही है और उन्होंने गठबंध सरकार के लिए बाकी पार्टियों को न्योता दिया है.
पाकिस्तान चुनाव नतीजे (Pakistan Election Results) से पहले उम्मीद की जा रही थी कि पीएमएल-एन (PML-N) सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. हालांकि. नतीजों के बाद स्थिति उलट गई है. सूत्रों के हवाले से तो यह भी कहा जा रहा है कि नवाज शरीफ इस बार अपनी उत्तराधिकारी के तौर पर बेटी मरियम नवाज को आगे बढ़ाना चाहते थे. हालांकि, बहुमत नहीं मिलने की वजह से अब दूसरे दल उन पर दबाव बनाने की स्थिति में हैं.
यह भी पढ़ें: PTI चीफ की बहन का दावा, आर्मी करा सकती है Imran Khan की हत्या
PTI ने भी सरकार बनाने के लिए तेज की कोशिश
इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI) भी हार मानने के मूड में नहीं है. सरकार बनाने के अपने विकल्प तलाश रही है और सबसे बड़ी पार्टी का दावा करते हुए दूसरे छोटी पार्टियों से समर्थन मांग रही है. इमरान खान के परिवार का आरोप है कि उनकी जान को खतरा है. जेल में उन्हें जान से मारने की साजिश हो सकती है. इमरान खान भी चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: नतीजों के बीच Imran Khan और Shah Mahmood Qureshi को राहत, इन केस में मिली जमानत
Bilawal Bhutto की लग सकती है लॉटरी
पाकिस्तान की राजनीति इस वक्त नाजुक मोड़ पर है और ऐसे वक्त में बिलावल भुट्टो का परिवार उन्हें पीएम बनाने के लिए जोर लगाने लगा है. इससे पहले भी नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी गठबंधन में सरकार चला चुकी हैं. हालांकि, पीपीपी तीसरे नंबर की पार्टी है, लेकिन नवाज शरीफ की पार्टी को लेकर भ्रष्टाचार के कई मामले रहे हैं. ऐसे वक्त में पीपीपी इसे अपने लिए बड़ा अवसर मान रही है और हर संभव मोलभाव की कोशिश कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान: इमरान की वापसी मुश्किल, बिलावल ने किया नवाज को 'बोल्ड'