डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. देश का विदेशी मुद्रा भंडारण खत्म होता जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ (IMF) से लोन की उम्मीद लगा के बैठा है. यहां आटे-दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है क्योंकि इतनी आर्थिक बर्बादी के बावजूद मुल्क में लग्जरी कारों की डिमांड बढ़ी है. इस दौरान कारों का आयात भी देश में तेजी से बढ़ा है.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीने में 2200 लग्जरी कारों और महंगे इलेक्ट्रिक वाहनों का पाकिस्तान में आयात हुआ है. इसमें करीब 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए गए हैं. देश में आर्थिक संकट गहराने के बाद भी धड़ल्ले से महंगी गाड़ियां मंगाई जा रही हैं जो बताता है कि देश में आटे दाल के बढ़ते भावों की बीच यहां के रईस लोगों के शौक नवाबों वालें हैं.
26 साल तक बिना किसी संविधान के चल रहा था पाकिस्तान, जिन्ना के सपने को भी दी तिलांजलि
बता दें देश में डॉलर यानी विदेशी मुद्रा भंडार की कमी हो गई है और रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के पास केवल 5 बिलियन डॉलर से भी कम का फॉरेन रिजर्व है, जो तीन हफ्ते तक भी चलना मुश्किल हैं. सरकार की इस खस्ताहालत के बीच भी पाकिस्तान सरकार ने गाड़ियों के आयात पर 1.2 बिलियन डॉलर यानी 9770 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
बता दें कि सख्त विदेशी मुद्रा नियंत्रण के चलते अलग-अलग वस्तुओं और उत्पादों के कंटेनरों का ढेर लग गया है, जो पाकिस्तान के विभिन्न बंदरगाहों पर संख्या 8,500 तक पहुंच गया है लेकिन उन्हें रिसीव करने के लिए पाकिस्तान के पास पैसा ही नहीं है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने आयात पर लगभग सौ अरबों की बड़ी राशि खर्च की है और यह काम केवल 2 अरब रुपये के शुल्कों और अन्य करों से बचने के लिए किया गया है.
दुबई जा रही थी प्रेग्नेंट महिला, 35,000 फुट ऊंचाई पर मिड एयर फ्लाइट में दिया बच्चे को जन्म
वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में तीन साल पुराने लग्जरी वाहनों के आयात में सबसे महत्वपूर्ण उछाल देखा गया, जिसमें जुलाई-दिसंबर 2022 के दौरान 1,990 यूनिट्स का आयात किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आटे, दाल का पैसा नहीं और शौक नवाबों वाले, लग्जरी कार खरीद रहे पाकिस्तानी