डीएनए हिंदी: बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. आर्थिक संकट के साथ-साथ देश में खाद्यान्न की समस्या हो गई है. कई इलाकों में गेहूं की पैदावार या सप्लाई कम होने के चलते आटे के लिए छीना-झपटी की दर्जनों घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में कराची में आटा लेने के लिए भीड़ जुटी थी. इसी दौरान भगदड़ हो गई और इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा, देश में दाल, सब्जी और घरेलू इस्तेमाल की अन्य चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. दूसरी तरफ, देश के राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि नेता आपस में ही लड़ रहे हैं.

आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान हर दिन कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. इसी साल के जून महीने में ही उसे 3 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है. खराब आर्थिक हालात, महंगाई, जरूरी चीजों की कमी और राजनीतिक अस्थिरता के चलते अब देश की आम जनता भी परेशान हो गई है और उसका गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस पर शहबाज शरीफ सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- कोर्ट में पेशी के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप- कभी सोचा नहीं था कि अमेरिका में ऐसा होगा

कई गुना बढ़ गए हैं सब्जियों के दाम
पाकिस्तान में महंगाई का आलम यह है कि एक किलो प्याज के लिए लोगों को 131 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं, एक किलो आटा 100 से 150 रुपये किलो तक मिल रहा है. चावल के दाम में 81 प्रतिशत, अंडों के दाम में 80 प्रतिशत, आलू के दाम में 57 प्रतिशत तो दालों के दाम में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है.

यह भी पढ़ें- 50 साल बाद चांद के मिशन पर फिर से इंसानों को भेजेगा NASA, जानिए कौन हैं वो चार लोग

दूसरी तरफ, पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक लगातार ब्याज दरें बढ़ाता जा रहा है. मार्च के पहले हफ्ते में पाकिस्तानी बैंक ने ब्याज दरों में 300 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी. आटा लूटने या पाने की कोशिशों के कई वीडियो वायरल हुए हैं. दरअसल, पाकिस्तान के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां आटे की सप्लाई बहुत कम हो गई है और सरकार इसे सुनिश्चित भी नहीं कर पा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan economic crisis and wheat shortage inflation  causing deaths
Short Title
पाकिस्तान में आटे की कमी से हो रही मौत, आसमान छू रहे दाल-रोटी के दाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Inflation
Caption

Pakistan Inflation

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में आटे की कमी से हो रही मौत, आसमान छू रहे दाल-रोटी के दाम