डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में ईशनिंदा के जवाब में एक बार फिर क्रूरता देखने को मिली है. ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपी पर भीड़ ने धावा बोल दिया. इस भीड़ ने ननकाना साहिब थाने पर कब्जा कर लिया और आरोपी को खींचकर बाहर निकाल लिया. आरोपी को सरेआम नंगा करके पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस सब के दौरान वहां की पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस कृत्य की चौतरफा निंदा हो रही है.
पुलिस के मुताबिक, वारिश इसा नाम के एक शख्स को कुरान का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार कर दिया था. लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित ननकाना साहिब के वारबर्टन थाने पर भीड़ ने हमला कर दिया. भीड़ का कहना था कि यह शख्स दो साल बाद जेल से लौटा था और जादू-टोना करता था. साथ ही, वह पवित्र पुस्तकों पर अपनी पूर्व पत्नी की तस्वीर चिपका देता था. थाने पर हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
यह भी पढ़ें- IMF डील से घबराए पाकिस्तान के मंत्री, दुनिया छोड़ रही है साथ, कंगाल देश का हाल बेहाल
Total madness!!! An angry mob attacked the police station in Nankana Sahib. Reportedly an accused of blasphemy was killed and body burnt by the mob. Apparently police was unable to control the situation. pic.twitter.com/1kdNGFmqro
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) February 11, 2023
सड़क पर घसीटकर पीटा और ले ली जान
ऐसे ही एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग थाने के गेट पर डंडे, पत्थर और लोहे के रॉड लेकर इकट्ठा हैं. कुछ लोग गेट पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ लोग डंडों से गेट को पीट रहे हैं. दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने आरोपी के पैर पकड़कर सड़क पर घसीटा और उसे नंगा करके खूब पीटा.
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने जताया भरोसा, पीएम मोदी चाहें तो रुक सकता है यूक्रेन और रूस का युद्ध
अब इस मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक को कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान ईशनिंदा केस: थाने में घुसी भीड़ ने आरोपी को नंगा करके पीटा और ले ली जान