डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) को लेकर हाल ही में भारतीय सेना की उत्तरी कमान के चीफ द्वारा दिए गए बयान से आतंकी देश बौखला गया है. PoK वापस लेने को लेकर भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को देख पाकिस्तानी सेना ने भारत को गीदड़भभकी दी है. पाकिस्तानी सेना ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय सेना के विचार भारत की घरेलू राजनीति के अनुरूप ही हैं. पीओके में पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाए जा रहे आतंक के अड्डों से उसने एकबार फिर से पल्ला झाड़ लिया है और इसके पीछे फिर से कश्मीर का राग अलापा है.
खुद की अपनी तारीफ
भारत से चार युद्ध हार चुका पाकिस्तान तमाम बेइज्जती के बाद भी अपनी हरकत से एकबार फिर बाज नहीं आया. भारत को गीदड़भभकी देते हुए पाकिस्तानी सेना ने खुद को ताकतवर फोर्स बताया है. उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के समर्थक हैं. भारत में लगातार आतंकी भेज रही पाकिस्तानी सेना ने आगे कहा कि वह किसी भी हमले में जवाब देने के लिए तैयार है. हालांकि हकीकत यह है कि उड़ी और बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की पाकिस्तान को कानों-कान खबर नहीं लगी थी. इसके बाद भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान ने उनके F-16 विमान को मार गिराया था.
पढ़ें- पाकिस्तानी सेना के 6 सैनिकों की मौत, बलूचिस्तान में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर
1971 की हार से भी झाड़ा पल्ला
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तानी सेना के जनरल कमर जावेद बाजवा ने 1971 में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार से भी पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तानी सेना की हार नहीं थी बल्कि सियासी हार थी. बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान में भारत ने 93 हजार नहीं बल्कि सिर्फ 34 हजार सैनिकों को सरेंडर करवाया था. बाजवा ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों ने 2.5 लाख भारतीय फौज और 2 लाख मुक्ति वाहिनी सदस्यों का सामना किया.
पढ़ें- Pakistan को हथियारों के घटिया पार्ट्स भेज रहा China, पाक सेना ने गुस्से में चीन को सुनाई खरी-खोटी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PoK: इंडियन आर्मी की तैयारी से बौखलाई पाकिस्तानी सेना, ट्वीट कर दी गीदड़भभकी